संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News(इंडिया न्यूज़), Animal On Burj Khalifa, दिल्ली: इस साल की सबसे चर्चित फिल्म एनिमल जिसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी नजर आने वाले है। फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, वहीं मेकर्स और एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बताया गया था कि फिल्म का 60 सेकंड का कट दुबई के बुर्ज खलीफा में प्रदर्शित किया जाएगा। जो की अब सामने आ चुका है।
कुछ समय पहले बॉबी देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह, रणबीर कपूर और भूषण कुमार एक रेलिंग पर खड़े हुए नजर आ रहे थे, क्योंकि वे दुबई में एनिमल की झलक देखने के लिए पहुंचे थे। इसके साथ ही बता दें कि बॉबी देओल ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “#dubaimeanimal”
इसके बाद, बॉबी देओल ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह बॉबी देओल, भूषण कुमार और टीम के अन्य सदस्यों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। पूरी बाजू की काली ज़िपर के साथ मैचिंग पैंट और भूरे जूते में रणबीर बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इस दौरान बॉबी देओल सफेद टी-शर्ट के साथ ग्रे पैंट और सफेद स्नीकर्स में नजर आए। इस बीच सोशल मीडिया पर एनिमल के बुर्ज खलीफा पर कब्जे के स्पेशल कट के वीडियो भी सामने आए हैं।
एनिमल का टीज़र सितंबर में रणबीर कपूर के जन्मदिन पर जारी किया गया था, और आगामी फिल्म के बारे में काफी चर्चा हुई। मनोरंजक क्राइम थ्रिलर पिता-पुत्र के उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते को दिखते है।
#Animal takes over Burj Khalifa. North America premieres on Nov 30. Tickets are selling out fast. Book your tickets now!https://t.co/vU19kBbohV#AnimalTheFilm #AnimalManiaBegins pic.twitter.com/h3aUlRCdVM
— Nirvana Cinemas (@NirvanaCinemas) November 18, 2023
#AnimalTheFilm takes over Burj Khalifa 🔥 #RanbirKapoor #Animal pic.twitter.com/2dbZp2idFF
— RKᵃ (@seeuatthemovie) November 17, 2023
एनिमल डाएरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ रणबीर कपूर का पहला काम है। फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जबकि बॉबी देओल खूंखार खलनायक हैं। इस बीच, रश्मिका रणबीर की पत्नी गीतांजलि की भूमिका निभाती नजर आएंगी। आखिर में बता दें कि ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.