होम / Animal: विवादों में घिरी Ranbir Kapoor की ‘एनिमल’, सिख संगठन ने फिल्म को लेकर किया विरोध

Animal: विवादों में घिरी Ranbir Kapoor की ‘एनिमल’, सिख संगठन ने फिल्म को लेकर किया विरोध

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 12, 2023, 4:01 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपनी एक्टिंग से लोगों को हैरान कर दिया है। लेकिन इस बीच वो विवादों में भी घिर गई है। बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर पंजाब के सिख संगठन विरोध में उतर आए हैं। ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखकर फिल्म में सिखों को लेकर विवादित सीन हटाने की मांग की है।

सिख संगठन ने सड़कों पर उतरकर की प्रदर्शन की मांग

आपको बता दें कि संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म सिखों को लेकर विवादित सीनों को नहीं हटाया गया तो आने वाले दिनों में सिख संगठन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। संस्था को उस सीन पर ऐतराज है, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर एक गुरसिख युवक के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए दिखाए गए हैं। वहीं, एक अन्य सीन में वो गुरसिख युवक की दाढ़ी पर चाकू रख रहें हैं। इस सीन को लेकर भी संस्था को ऐतराज है।

फेमस गीत अर्जुन वैली पर भी जताया ऐतराज

सिख संस्था ने ‘एनिमल’ फीमेल के फेमस गीत अर्जुन वैली पर भी ऐतराज जताया है, जिसमें श्री गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा गाए गए पारंपरिक ऐतिहासिक गीत को फिल्म में गुंडागर्दी और गैंगवॉर के लिए प्रयोग किया जा रहा है। संस्था ने सैंसर बोर्ड को इन सीनों को फिल्म से हटाने की मांग की है ताकि लोगों पर इसका बुरा प्रभाव ना पड़े।

‘एनिमल’ की बंपर कमाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ रणबीर कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ‘एनिमल’ की ओपनिंग 63 करोड़ के कलेक्शन से हुई थी। इसके बाद फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन 338.85 करोड़ रुपये रहा। वहीं, 9वें दिन तक फिल्म ने 660 करोड़ का कलेक्शन करके भारत की 12वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

 

Read Also:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT