ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Animal Teaser: एनिमल के विलेन की तारीफ करती नजर आईं ईशा देओल, 2023 में चला देओल परिवार का जादू

Animal Teaser: एनिमल के विलेन की तारीफ करती नजर आईं ईशा देओल, 2023 में चला देओल परिवार का जादू

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : September 29, 2023, 9:38 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Animal Teaser: एनिमल के विलेन की तारीफ करती नजर आईं ईशा देओल, 2023 में चला देओल परिवार का जादू

Animal Teaser

India News (इंडिया न्यूज़), Animal Teaser, दिल्ली: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में रणबीर के बर्थडे के दिन एनिमल का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें रश्मिका, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल को अहम भूमिका निभाते हुए देखा गया। टीजर की आखिर में बॉबी देओल का लुक भी दिखा। जिसकी काफी तारीफ हुई और अब बहन ईशा देओल ने भी अपने भाई की तारीफ करते हुए चंद शब्द कहें है।

कैसा रहा एनिमल का टीजर

एनिमल की टीचर की बात करें तो फिल्म के अंदर रणबीर कपूर का एक खूंखार रूप देखने को मिलेगा। टीचर देखने के बाद फैंस को इस बात का हिट भी दे दिया गया है की फिल्म के अंदर बाप बेटे की अजीब रिश्ते को लेकर कहानी को दिखाया जाएगा। वही फिल्म में अनिल कपूर और रणबीर कपूर बाप बेटी के किरदार में दिखने वाले हैं।

ईशा देओल ने भाई बॉबी देओल की करी तारीफ

ईशा देओल एनिमल का टीजर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए अपने भाई की तारीफ में चंद शब्द लिखें। जिसमें ईशा देओल रहती हैं, आखिरी शॉट का इंतजार कीजिए, एपिक.. बॉबी देओल.. इसके साथ बता दे की बॉबी देओल ने अपनी बहन ईशा का पोस्ट स्टोरी पर भी रिपोस्ट करते हुए प्यार दिखाया। ऐसे में ईशा के बारे में उनके फैंस जानते ही होंगे कि वह अपने भाइयों को सोशल मीडिया पर सपोर्ट करते दिखती है।

टीज़र देख फैंस हुए दीवाने

टीजर की रिलीज होने के बाद से ही बॉबी देओल के एनिमल लुक को देखकर सभी दीवाने हो गए हैं। टीजर में आखिरी बॉबी देओल का शॉट देखने के बाद फैंस ने उन्हें रणबीर से बेहतर बताया है। वही एनिमल में बॉबी देओल के किरदार के बारे में बात करें तो वह फिल्म के अंदर नेगेटिव रोल प्ले करने वाले हैं। वही बॉबी का लुक जब शेयर किया गया था तब उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Animal teaserBobby DeolEsha DeolIndia newsIndia News EntertainmentRanbir kapoorईशा देओलबॉबी देओलरणबीर कपूर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT