होम / नसरुद्दीन शाह पर अनुराग कश्यप का पलटवार, 'गदर 2' और OMG2 पर बोले – खुश हूं कि ये प्रोपेगैंडा फिल्म नहीं

नसरुद्दीन शाह पर अनुराग कश्यप का पलटवार, 'गदर 2' और OMG2 पर बोले – खुश हूं कि ये प्रोपेगैंडा फिल्म नहीं

Babli • LAST UPDATED : September 15, 2023, 11:39 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Anurag Kashyap Controversy दिल्लीबॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 को रिलीज हुए एक महीने से ऊपर हो गया है। इतने समय में मूवी ने अपने दर्शको के बीच काफी पापुलैरिटी भी हासिल कर ली है। अभी भी सिनेमा घरों में इसकी गुंज सुनाई देती है। हालांकि कुछ लोग हैं जो इन फिल्मों पर उंगली उठा रहे हैं। वहीं फिल्म मेकर अनुराग कश्यप का भी रिएक्शन सामने आया है।

नसरुद्दीन शाह पर अनुराग कश्यप का पलटवार

उनकी बातों से ऐसा लग रहा है, कि वह नसरुद्दीन शाह के जवाब पर पलटवार कर रहे हैं। क्योंकि हाल ही में नसरुद्दीन ने अपने एक इंटरव्यू में इन मूवीस को परेशान करने वाला बताया था। फिल्म मेकर को सनी देओल की गदर 2 से लेकर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ओमजी 2 काफी पसंद आई है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा इन दोनों ही मूवीस को प्रोपेगैंडा फिल्मों की पोजिशन में रखा जा सकता था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ है।

नसीरुद्दीन शाह पर अनुराग कश्यप का बयान

मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने कहा- “सबसे बड़ी बात अगर मैं कहूं तो इस समय सबसे बड़ी फिल्में जो सिनेमा हॉल में चल रही है, वह है ग़दर 2 और ओ माय गॉड है। साथ ही अनुराग कश्यप ने कहा कितनी आसानी से फिल्म मेकर जो बोलते हैं इस समय यह मूड है देश का, फिल्मों को प्रोपेगेंडा और काउंटर प्रोपेगेंडा बना सकते हैं, लेकिन ये मेंनस्ट्रीम के अंदर रिस्पांसिबल फिल्म मेकिंग है। कहीं कोई हल्ला नहीं हुआ, कहीं कोई आवाज नहीं हुई, बिना वजह से कोई विवाद नहीं हुआ है। फिल्में भी अच्छी थी, जिन लोगों के लिए थी। फिल्म मेकर अपने फायदे के लिए मौकापारस्त जैसे बाहर नहीं आए।”

रियलिस्टिक परफॉर्मेंस के लिए मेंनस्ट्रीम परफॉर्मेंस को नजरअंदाज नहीं कर सकते -अनुराग

बातचीत के दौरान अनुराग कश्यप ने सरदार उधम के लिए विकी कौशल की तुलना अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्प से की है।उन्होंने अल्लू अर्जुन के नेशनल अवार्ड पर भी रिएक्ट किया है।उन्होंने कहा “अवार्ड एक्टर से ज्यादा जूरी के बारे में होते हैं। की ने अपने कहीं अधिक गंभीर एक्टिंग की बजह उरी जैसी कमर्शियल फिल्म के लिए अवार्ड जीता है। इससे ये साबित नहीं होता कि विक्की अच्छा एक्टर नहीं है।अल्लू अर्जुन का प्रदर्शन भी बुरा नहीं था। यह साल की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक थी। आप रियलिटी परफॉर्मेंस के लिए मेंनस्ट्रीम परफॉर्मेंस को नजर अंदाज नहीं कर सकते। हालांकि कभी-कभी लगता है, कि मेंनस्ट्रीम परफॉर्मेंस करना काफी कठिन है।”

ग़दर 2 और ओमजी 2 की कमाई

बता दे की सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2, 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया है। लेकिन दोनों की कलेक्शन में काफी अंतर है। जहां अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ने दुनिया भर में 220 करोड़ रुपए कमाए हैं। तो वहीं सनी देओल की फिल्म ने 517 रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की है। ऐसे में दोनों ही फिल्में अपनी-अपनी जगह पर दर्शकों को काफी पसंद आई है।

 

ये भी पढ़े –

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT