ADVERTISEMENT
होम / Live Update / पायल मलिक संग तलाक पर Armaan Malik ने उठाया ये कदम, बोलें- मेरी दीवारें गिर गई हैं

पायल मलिक संग तलाक पर Armaan Malik ने उठाया ये कदम, बोलें- मेरी दीवारें गिर गई हैं

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : August 1, 2024, 3:26 pm IST
ADVERTISEMENT
पायल मलिक संग तलाक पर Armaan Malik ने उठाया ये कदम, बोलें- मेरी दीवारें गिर गई हैं

Armaan Malik and Payal Malik

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik React on Payal Malik Divorce: बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले को खत्म होने में सिर्फ एक दिन बाकी है। 2 अगस्त को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। फैंस इस शो के अपने पंसदीदी कंटेस्टेंट को विजेता बनने देखने का इंतजार कर रहें हैं। वहीं, रियलिटी शो के सबसे विवादित कंटेस्टेंट में से एक अरमान मलिक (Armaan Malik) को बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले से पहले चौंकाने वाला दरवाज़ा दिखाया गया। दूसरी ओर, उनकी पत्नी कृतिका मलिक ने शीर्ष पांच फाइनलिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है।

बता दें कि बिग बॉस के पिछले एपिसोड में शॉकिंग नॉमिनेशन हुए। लवकेश कटारिया और अरमान मलिक शो से एलिमिनेट हो गए हैं। अब घर से बाहर आने के बाद पायल के तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है।

तलाक पर अरमान ने क्या कहा?

आपको बता दें कि फिनाले में पहुंचकर एलिमिनेट होने के बाद दोनों खिलाड़ी निराश हैं। शो से एलिमिनेट होने के बाद अरमान ने पायल के तलाक पर अपना रिएक्शन दिया है। एक मीडिया इंटरव्यू में अरमान ने कहा, “इतने सारे लोग, इतनी सारी राय। इंसान कहीं न कहीं दुखी होता है। वो भी इंसान है, वो भी मरने के बारे में सोचता है। दुनिया उसे तलाक लेने दे, वो इससे खुश है। तब भी दुनिया खुश नहीं होगी, वो मुझे कोसेगी और फिर कृतिका को कोसेगी।”

सिद्धार्थ शुक्ला को खोने के बाद ऐसा लड़का खोज रही हैं Shehnaaz Gill, खुद किया खुलासा- India News

अरमान मलिक ने आगे कहा, “मैं तो कहूंगा कि हमारा रिश्ता इतना मजबूत है कि भगवान भी धरती पर आ जाएं तो भी ये नहीं टूटेगा। यही हुआ। जब मैं बाहर आया तो पायल ने मुझे कसकर गले लगा लिया। उसे पता चल गया था कि अरमान बाहर आ गया है। अब मैं आज़ाद हूँ। अब दुनिया जो चाहे कह सकती है। मेरी दीवारें गिर गई हैं। वो मुझे हर तरफ से घेर लेगी। वो किसी भी नकारात्मकता को पास नहीं आने देगी।”

Bigg Boss ने 25 लाख रुपये की विजेता राशि में से आधे से ज़्यादा की कटौती, कंटेस्टेंट के टिकट से कपड़े तक के काटे पैसे- India News

अरमान ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के लिए अपने दोस्त को चुना

अरमान चाहते हैं कि उनके सबसे अच्छे दोस्त रणवीर शौरी बिग बॉस की ट्रॉफी जीतें। उनके बाद वो अपनी पत्नी कृतिका को शो का विनर बनते देखना चाहते हैं। आखिरकार पायल की तरह अरमान ने भी साफ कर दिया कि वो तलाक नहीं लेने जा रहें हैं। फैंस ये देखकर खुश हैं कि उनका घर नहीं टूट रहा है।

Tags:

Armaan MalikBigg Boss OTT 3Bigg Boss OTT 3 Grand FinaleIndia News Entertainmentindianewskritika maliklatest india newsnews indiaPayal Maliktoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT