संबंधित खबरें
मात्र डेढ़ महीने के इस कुत्ते के बच्चे संग बार-बार करता रहा दरिंदगी, मशहूर एक्ट्रेस ने लिया आड़े हाथ, लेकिन पापी को मिली जमानत पर भड़कीं…?
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…
2 घंटे 13 मिनट की साउथ की इस फिल्म को देखने के बाद दूसरी दुनिया में पहुंच जाएंगे आप, मामूली से बजट में बनी मूवी देख झन्ना जाएगा दिमाग
रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड संग हुआ बड़ा हादसा, गवांने वाले थे जान, IPS ऑफिसर बना फरिश्ता
India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Audio Launch, दिल्ली: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान की रिलीज में सिर्फ 10 दिन ही बाकी रह गए है। ऐसे में शाहरुख खान भी फिल्म से जुड़े कंटेंट को लगातार अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस के एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म के लुक और म्यूजिक ने भी लोगों के बीच जोश के लेवल को दुगना कर दिया है।
बता दे की फिल्म के अंदर का साउंड ट्रैक अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा कंपोस्ट किया गया है। जिसके तीन गाने रिलीज हो चुके हैं ‘जिंदा बंदा,’ ‘चलेया,’ और ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ ऐसे में खबर आई है की फिल्म ऑर्गेनाइजेशन ने अपने स्पेशल ऑडियो लॉन्च इवेंट को चेन्नई में ऑर्गेनाइज किया है। जिसकी स्टेज प्रिपरेशन और पैसेज की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो चुके हैं। इसके साथ ही बता दे की फिल्म मेकर एटली ने भी अपनी एक्साइटमेंट को पिक्चर के साथ साझा किया है।
बता दे कि कल शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक स्पेशल अनाउंसमेंट की जिसमें उन्होंने बताया कि वह 30 अगस्त को चेन्नई में होने वाले स्पेशल प्री-रिलीज इवेंट में शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने वेन्यू, टाइमिंग और इवेंट के बारे में भी इनफॉरमेशन अपने फैंस के साथ साझा की शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “वनक्कम चेन्नई, मैं आ रहा हूँ!!! साई राम इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी जवान – लड़कियाँ और लड़के तैयार रहें… मैं आप सभी से मिलने के लिए उत्साहित हूँ! अगर पूछा जाए तो शायद कुछ ठांय-ठांय भी कर सकता हूं। कल दोपहर 3 बजे से मिलते हैं।”
Vanakkam Chennai, I am coming!!! All the Jawans – girls & boys at Sai Ram Engineering College be ready… I am excited to meet you all! Might even do some tha tha thaiya if asked. See you tomorrow 3PM onwards. pic.twitter.com/1VjoX2xhNE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 29, 2023
शाहरुख खान की अनाउंसमेंट के बाद से ही इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। तस्वीरों में एक कॉलेज कैंपस को सजा हुआ देखा जा सकता है। साथ ही इस इवेंट में जाने वाले पैसेज भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
#Jawan audio launch event is getting ready. The stage is being set for massive event in chennai
JAWANMANIA HAS BEGUN…#ShahRukhKhan #JawanTrailer #NotRamaiyaVastavaiya @RedChilliesEnt #Nayanthara #JawanAudioLaunch #Atlee pic.twitter.com/5WHaG4VygP
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) August 29, 2023
इसके साथ ही बता दे की डायरेक्टर एटली ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्साइटमेंट को शेयर करते हुए प्री-रिलिजि की कुछ तस्वीरें साझा की। बता दें कि तस्वीर में स्टेज को पूरी तरीके से सजा हुआ देखा जा सकता है। साथ ही एटली ने कैप्शन में लिखा, “हर किसी से मिलने के लिए उत्साहित हूं। 3 साल बाद #जवान प्री रिलीज़ इवेंट, दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक @sairamec।”
#JawanPreRelease event in Sairam Engineering College at 3PM tomorrow 🔥 pic.twitter.com/aJSu9bcQln
— Jagadish (@Jagadishbliss) August 29, 2023
खबरों के हवाले से पता चला है कि फिल्म की ऑडियो लॉन्च का इवेंट रखा गया है। इसके साथ ही बता दे कि इस इवेंट में फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति के होने की भी बात कही गई है। इसके साथ ही खबर यह भी है की फिल्म के अंदर म्यूजिक को कंपोज करने वाले अनिरुद्ध रविचंदर इवेंट के दौरान लाइफ परफॉर्म भी कर सकते हैं।
फिल्म के अंदर सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण इसमें कैमियों किरदार निभाते हुए देखी जा सकती हैं। वही फिल्म जवान 7 सितंबर को दुनिया भर की सिनेमाघर में रिलीज की जाएगीष इसके साथ ही फिल्म को लेकर खास बात बताए तो कल दुबई में इसका ट्रेलर लॉन्च किया जाना है।
ये भी पढ़े: एकता कपूर को मिल रहा है डायरेक्टरेट अवॉर्ड, तस्वीर शेयर कर खुशी की साझा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.