संबंधित खबरें
फिल्म इंडस्ट्री को लगी किसकी नजर? सैफ के बाद अब अर्जुन कपूर पहुंचे हॉस्पिटल
मुंबई से फरार सैफ का हमलावर? बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हेडफोन खरीदता आया नजर, सामने आया CCTV फुटेज
'मुझे मां ने डायमंड रोलेक्स घड़ी गिफ्ट…', सैफ पर हमले के सवाल पर अपनी शेखी खुद बघारने लगीं उर्वशी रौतेला
'बीच सड़क पर सिर काट दूंगी', सैफ अली खान केस में वायरल हुई ये महिला, वीडियो में गुस्सा देखकर कांप गए लोग
'वो सैफ पर लगातार हमला कर रहा था, मैं…' करीना ने उस खौफनाक रात के राज से उठाया पर्दा
शातिर निकला हमलावर का दिमाग, वेब सीरीज-फिल्म देखकर कर डाला कांड! पुलिस के उड़ाए होश
India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Ram Mandir Mukesh Ambani and Nita Ambani: दुनियाभर के राम भक्तों के लिए आज का दिन बेहद ही खास है, क्योंकि 22 जनवरी 2024 को अयोध्यानगरी में 500 सालों के इंतजार के बाद राम मंदिर (Ram Mandir) का भव्य प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। इस खास दिन पर देशभर के कई वीवीआईपी लोगों को इनवाइट किया गया, जिनमें से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने परिवार के साथ रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा और अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। इस दौरान मुकेश अंबानी का परिवार भी नजर आया, जिसकी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
आपको बता दें कि रामलला के अभिषेक समारोह में भाग लेने के लिए ‘रिलायंस ग्रुप’ के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अयोध्या पहुंचे। इस मौके पर मुकेश अंबानी व्हाइट कुर्ता-पायजामा और ब्राउन जैकेट में नजर आए। तो वहीं उनकी पत्नी नीता अंबानी रेड एंड क्रीम कलर की साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं।
उन्होंने अपने लुक को बंधे बालों, डेवी मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बता दें कि मुकेश अंबानी ने 22 जनवरी को अपने कार्यालयों में छुट्टी भी घोषित की है।
#WATCH | Reliance Industries Chairman and MD Mukesh Ambani & his wife Nita Ambani at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Ram Temple Pran Pratishtha ceremony.#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/S9hIiV51bg
— ANI (@ANI) January 22, 2024
मुकेश और नीता के अलावा उनके साथ बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट भी पहुंचे हैं।
साथ ही उनके बेटे आकाश अंबानी भी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ इस ऐतिहासिक दिन पर राम मंदिर के उद्घाटन के लिए श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे। इस मौके पर जहां श्लोका ने येलो कलर का आउटफिट पहना था और अपना लुक ट्रेडिशनल रखा था। वहीं, आकाश पाउडर ब्लू शर्ट-व्हाइट पायजामा और व्हाइट जैकेट में नजर आए। उन्होंने अपने लुक को ट्रेडिशनल टच देने के लिए रेड दुपट्टा कैरी किया।
#WATCH | Akash Ambani, Chairman of Reliance Jio Infocomm Ltd along with his wife Shloka Mehta, arrives at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Pran Pratishtha ceremony
He says, “This day will be written in the pages of history, we are happy to be here.” pic.twitter.com/4sbBA41CFz
— ANI (@ANI) January 22, 2024
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुकेश और नीता की बेटी ईशा अंबानी भी नजर आईं, जो अपने पति आनंद पीरामल के साथ इस पावन दिन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने अयोध्यानगरी पहुंची। इस खास मौके पर कपल येलो कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करता हुआ नजर आया। जहां आनंद ने पीले कुर्ते-पायजामे के साथ मौचिंग जैकेट कैरी की थी, वहीं ईशा येलो सूट में खूबसूरत लग रही थीं।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.