संबंधित खबरें
ऑस्कर की दौड़ में चमकी Anuja, प्रियंका चोपड़ा से है खास कनेक्शन
बाप रे! इतनी रकम खर्च कर भारत पहुंचा था सैफ अली खान का हमलवार, रौब देख पुलिस भी रह गई हैरान
Saif Ali Khan को 6 नहीं बल्कि इतनी जगह लगी थी चोटें, डेढ़ घंटे तक रहे खून से लथपथ, मेडिकल रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
बेडरूम में थे, तभी सुनी चीखें…, सैफ ने बयां किया उस काली रात का दर्दनाक मंजर, सामने आया पूरा सच!
'CCTV में मेरा बेटा नहीं', सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी अटैकर के पिता का सनसनीखेज बयान, क्या हो रही है साजिश?
ऑस्कर के लिए इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट
India News (इंडिया न्यूज़), Barkha Bisht and Indraneil Sengupta Divorce, मुंबई: इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneil Sengupta) और बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) की शादी अबतक टीवी जगत की सबसे सफल शादियों में गिनी जाती थी। लेकिन बीते 2 सालों से टीवी के इस पॉपुलर कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। जिसके 2 साल बाद अब बरखा बिष्ट ने इंद्रनील सेनगुप्ता संग रिश्ते में आई दरार पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बरखा ने बताया कि वो और इंद्रनील जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। 13 साल बाद ये कपल अब जल्द ही तलाक लेने वाला है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पहली बार इंद्रनील संग अपने तलाक पर बात की है। 2021 से इस कपल के रिश्ते में खटास आ गई थी, लेकिन बरखा ने कभी भी इस बारे में कोई बात नहीं की थी। हालांकि, इंद्रनील सेनगुप्ता ने अपनी पत्नी संग रिश्ते में दरार की खबरों को महज अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था।
एक इंटरव्यू में बरखा बिष्ट ने कहा, “हां, हम जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। ये मेरी जिंदगी के सबसे कठिन फैसलों में से एक है।” बता दें कि वो इन दिनों अकेले ही अपनी बेटी मीरा की परवरिश कर रहीं हैं। बेटी संग लाइफ में आगे बढ़ने के बारे में बरखा बिष्ट ने कहा, “मैं अब एक सिंगल मदर हूं और मीरा मेरी सबसे पहली प्रायोरिटी है। मैं ओटीटी पर अच्छा काम कर रही हूं। हालांकि, मैं टीवी और फिल्मों में अच्छे प्रोजेक्ट्स के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।”
बरखा बिष्ट ने अपने तलाक के पीछे की वजह का अबतक खुलासा नहीं किया है। लेकिन 2021 में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंद्रनील सेनगुप्ता का बंगाली एक्ट्रेस संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था, जिसकी वजह से उनके रिश्ते में दरार आई थी। बीते 2 सालों में एक बार भी इस कपल को साथ नहीं देखा गया था।
बता दें, इंद्रनील सेनगुप्ता बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का काफी फेमस नाम हैं। टीवी सीरियल्स के साथ ही ये एक्टर कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। इंद्रनील और बरखा की मुलाकात सीरियल ‘प्यार के दो नाम- एक राधा एक श्याम’ के सेट पर हुई थी। इस सीरियल में साथ काम करने के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। कुछ समय तक डेट करने के बाद 2008 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.