संबंधित खबरें
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
India News (इंडिया न्यूज़), BB 17 Salman Fees, दिल्ली: टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो बिग बॉस का सीजन 17 फैंस के लिए जल्द आ रहा है। इसके साथ ही बता दें कि ग्रैंड प्रीमियर की उल्टी गिनती शुरू हो है जो 15 अक्टूबर को कलर्स टीवी पर खत्म होगी। लेकिन शो के लिए इंतजार कर रहें फैंस के मन में यब सवाल भी आता है कि इस शो के लिए सलमान खान कितने फीस चार्ज कर रहें है।
सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक फैन पेज के मुताबिक सलमान खान शो को होस्ट करने के लिए एक मोटी रकम लेते हैं। सोशल मीडिया रिपोर्ट के अंदर बताया गया की सुपरस्टार हर हफ्ते 12 करोड़ की भारी रकम वसूलते हैं। जिसमें वह सिर्फ शनिवार और रविवार को ही शो को होस्ट करते हैं। यानी की प्रति एपिसोड वह 6 करोड रुपए चार्ज करते हैं। इसके साथ ही 4 महीने का हिसाब लगाया जाए तो पूरे सीजन की सलमान खान 200 करोड रुपए चार्ज करते हैं। हालांकि बिग बॉस 17 के लिए सलमान खान की फीस अभी कंफर्म नहीं की गई है।
2010 से सलमान खान ने बिग बॉस को होस्ट करना शुरू किया था। वैसे तो सलमान चौथे सीजन से शो का हिस्सा बने हुए हैं। जिस वजह से उन्होंने काफी अच्छी फैन फॉलोइंग टीवी इंडस्ट्री में भी कमाई है।
Ab har din hoga dhamakedar, 24 hours LIVE Channel pe nonstop action ke liye ho jao taiyyar!
Aa raha hai #BiggBoss17, 15th Oct raat 9PM @ColorsTv and JioCinema par and 24 hours LIVE Channel Streaming Free only on #JioCinema.#BB17 #BB17onJioCinema @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/aNrnDVX1gL
— JioCinema (@JioCinema) October 11, 2023
वही इस बार बिग बॉस 17 का थीम काफी अलग रखा गया है। इस बार सिंगल वर्सेस कपल का थीम चुना गया है। जिसमें दोनों के बीच मुकाबले कराए जाएंगा। यहां तक की कपल को एक दूसरे के प्यार को साबित करने के लिए भी बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करना पड़ेगा। जिसमें दिल, दिमाग और दम तीनों का इस्तेमाल होगा।
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.