होम / इस वजह से भंसाली के साथ फिल्म में काम नहीं कर पाती थी Sharmin Segal, किया खुलासा -IndiaNews

इस वजह से भंसाली के साथ फिल्म में काम नहीं कर पाती थी Sharmin Segal, किया खुलासा -IndiaNews

Babli • LAST UPDATED : June 9, 2024, 12:05 pm IST
इस वजह से भंसाली के साथ फिल्म में काम नहीं कर पाती थी Sharmin Segal, किया खुलासा -IndiaNews

Sharmin Segal and Sanjay Leela Bhansali

India News (इंडिया न्यूज), Sharmin Segal and Sanjay Leela Bhansali: एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने बताया कि उन्होंने राम-लीला में अपने चाचा-फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की सहायता क्यों नहीं की, लेकिन बाजीराव मस्तानी में उनके साथ काम किया। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए, शर्मिन ने बताया कि उन्होंने पहली फ़िल्म मैरी कॉम में सहायता की थी, जो उनकी पहली नौकरी थी, उन्होंने आगे बताया कि उनकी पहली सैलरी ₹7,500 थी।

  • राम-लीला में काम न करने पर शर्मिन
  • मैरी कॉम में सहायक रोल निभाने पर शर्मिन
  • मैरी कॉम के बारे में

Hrithik Roshan ने Kangana Ranaut के थप्पड़ विवाद पर किया रिएक्ट, सालों पहले थी दुश्मनी – IndiaNews

राम-लीला में काम न करने पर शर्मिन

इसके साथ ही शर्मिन ने कहा, “मैं राम-लीला में काम कर सकती थी, लेकिन मुझे लगा कि मैं उस समय संजय लीला भंसाली की सहायता करने के उस अवसर की हकदार नहीं थी। मैं बिल्कुल नई थी और मुझे फ़िल्म निर्माण के बारे में कुछ भी नहीं पता था। इसलिए, मैंने मैरी कॉम के सेट पर पीछे रहकर यह देखने के बारे में सोचा कि मैं क्या सीख सकती हूँ, क्या समझ सकती हूँ और क्या सीख सकती हूँ और फिर शायद मैं संजय सर की किसी चीज़ में सहायता कर सकूँ।”

मैरी कॉम में सहायक रोल निभाने पर शर्मिन

मैरी कॉम में काम करने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने बताया, “पहली फिल्म जिसमें मैंने उनकी सहायता की थी वह बाजीराव मस्तानी थी, लेकिन पहली फिल्म जिसमें मैंने उनकी सहायता की वह मैरी कॉम थी। और जब मैं मैरी कॉम पर काम कर रही थी, तब वह राम-लीला की शूटिंग कर रहे थे। मैंने उनसे कहा कि मैं फिल्मों में काम करना चाहती हूँ, लेकिन मुझे उनके बारे में कुछ नहीं पता। मैरी कॉम मेरी पहली नौकरी थी और इस पर काम करते हुए मुझे मेरी पहली सैलरी मिली। इसकी कीमत ₹7,500 थी।”

यश चोपड़ा पर फुटा Farida Jalal का गुस्सा, वफादारी को लेकर कही ये बात -IndiaNews

मैरी कॉम के बारे में

मैरी कॉम (2014) बॉक्सर मैरी कॉम के जीवन पर आधारित एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स फिल्म है। इसे ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया था और वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स और संजय लीला भंसाली ने इसे प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, दर्शन कुमार और सुनील थापा जैसे कलाकार थे।

इंडिया vs पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूयॉर्क की गलियों में धुमते दिखें Anushka Sharma और Virat Kohli -IndiaNews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT