संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Art Director Nitin Chandrakant Desai Suicide Case Update: बॉलीवुड आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई सुसाइड मामले की जांच में जुटी रायगढ़ पुलिस को नितिन देसाई के मोबाइल फोन से एक ऑडियो क्लिप मिला है। सूत्रों का कहना है कि ऑडियो क्लिप में 4 लोगों के नाम शामिल हैं। सुसाइड करने से पहले नितिन देसाई ने ऑडियो रिकॉर्ड किया था और उसमें चार नामों के जिक्र की बात सामने आई है।
आपको बता दें कि नितिन देसाई का शव आज उनके ही स्टूडियो (एनडी स्टूडियो) में पंखे से लटका मिला। सूत्रों ने बताया कि नितिन देसाई रात करीब 10 बजे अपने कमरे में गए थे। सुबह जब वो देर तक बाहर नहीं आए तो दरवाजा खटखटाया गया। देर तक दरवाज़ा नहीं खुला तो खिड़की से अंदर देखा गया। तब सुबह करीब 9 बजे वहां मौजूद लोगों को पता चला कि नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली है।
रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घारघे ने बताया कि रायगढ़ के खालापुर पुलिस स्टेशन में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा फोरेसिंक की टीमें और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर मौजूद है। पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की हर एंगल से जांच कर रहें हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुसाइड से पहले ऑडियो क्लिप में जिन 4 लोगों का नाम नितिन देसाई ने लिया है, उनसे जल्द पूछताछ की जाएगी। कागज़ी कार्यवाही पूरी होने के बाद सभी तार लोगों को पुलिस समन भेजेगी। इसके अलावा पुलिस ने मोबाइल फोन को फोरेंसिक टीम के पास भेज दिया है। पुलिस पता लगा रही है कि क्या फोन से कोई डेटा मिसिंग तो नहीं।
बताया गया कि नितिन देसाई आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उन्होंने बैंक से 180 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जो कि ब्याज़ के साथ लगभग 250 करोड़ रुपये हो गया था। नितिन देसाई ने जिस कंपनी से कर्ज लिया था, उसने वसूली के लिए लीगल कदम भी उठाए थे। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने कलेक्टर को भी पत्र लिखा था और मांग की थी कि वसूली के लिए नितिन देसाई का स्टूडियो जब्त किया जाए।
Read Also: 93 साल के नाना संग रणवीर सिंह ने ‘झुमका’ गाने पर लगाए ठुमके, सेलेब्स ने की तारीफें (indianews.in)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.