संबंधित खबरें
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
India News (इंडिया न्यूज़), Bhumi Pednekar on Thank You For Coming: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की लेटेस्ट फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ (Thank You For Coming) बॉक्स ऑफिस पर भले कमाल न दिखा पाई हो लेकिन उनके फैंस भरपूर प्यार दे रहें हैं। बता दें कि इस मूवी में उन्होंने कनिका कपूर का किरदार निभाया है। कुछ बोल्ड सीन्स भी दिए हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने राज खोला कि ये सीन्स कैसे शूट हुए थे। भूमि ने डायरेक्टर करण बूलानी की तारीफ की और बताया कि सीन के पहले उन्हें क्या बताया गया था।
आपको बता दें कि फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है, जो पूरी जिंदगी प्यार तलाशती रहती है और उसे अजीबोगरीब लोग मिलते हैं। मूवी में उनका न्यूड और ऑर्गैजम सीन भी है। एक इंटरव्यू की बातचीत में भूमि ने इस पर बात की। वो बोलती हैं, मुझे लगता है कि ऑर्गैजम सीन काफी खूबसूरती से शूट किया गया है। करण ने मुझसे कहा था कि यो सिर्फ मेरे चेहरे पर दिखेगा।
अपने किरदार के बारे में भूमि ने बताया, “मेरा कैरेक्टर ऑर्गैजम के पीछ नहीं भाग रहा था, बल्कि यह प्यार की तलाश में था। प्यार ना पाने और अजीब लोग मिल जाने पर कनिका खुद को ब्लेम करती रहती है। वह अधूरा महसूस करती है। हम खुद पर इल्जाम लगाते हैं क्योंकि हमें हमेशा अहसास करवाया जाता है कि हम अच्छे नहीं है। कमी हममें ही है लड़कों में नहीं।”
फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के इस न्यूड सीन के बारे में भूमि बिना कपड़ों के खुद को शीशे में निहारती हैं। इस सीन को करने में उन्हें झिझक थी? इस पर भूमि ने कहा, “मैंने ऐसा नहीं सोचा। कुछ वजहों से मुझे दर्शकों पर भरोसा था और उन फैन्स पर भी जो मैंने अर्जित किए हैं। अगर आप सीन ध्यान से देखेंगे तो आपको कुछ नहीं दिखेगा। सिर्फ आकृति थी और मैंने पूरे कपड़े पहने थे। यहीं फिल्ममेकर की खूबसूरती आती है। करण ने मुझे बताया था कि यह सिर्फ आकृति का शॉट है।”
भूमि ने आगे ये भी कहा, “आपको बस मेरा थोड़ा सा पेट निकला दिखेगा। तो ऐसा नहीं है कि एक परफेक्ट फिगर वाली लड़की खड़ी है। मुझे लगता है कि यह खूबसूरत था।” बता दें कि भूमि से पहले कियारा आडवाणी, स्वरा भास्कर भी विमिन प्लैजर के सीन कर चुकी हैं, जिस वजह से वो काफी चर्चा में रहीं थीं।
Read Also: मालदीव से Parineeti Chopra ने दिखाया सिजलिंग लुक, पूल किनारे फ्लॉन्ट किए टोन्ड लेग्स (indianews.in)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.