ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / ‘बिग बॉस 11’ फेम पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का हुआ ब्रेकअप, 6 सालों का रिलेशनशिप किया खत्म  

‘बिग बॉस 11’ फेम पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का हुआ ब्रेकअप, 6 सालों का रिलेशनशिप किया खत्म  

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : July 22, 2023, 7:25 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

‘बिग बॉस 11’ फेम पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का हुआ ब्रेकअप, 6 सालों का रिलेशनशिप किया खत्म  

Bandgee Kallra and Puneesh Sharma Breakup

India News (इंडिया न्यूज़), Bandgee Kallra and Puneesh Sharma Breakup: ‘बिग बॉस 11’ (Bigg Boss 11) कें कंटेस्ट रहे पुनीश शर्मा (Puneesh Sharma) और बंदगी कालरा (Bandgee Kalra) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इस जोड़ी ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के शो में अपने अफेयर्स से काफी सुर्खी बटोरी थी। उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर अपने रिश्ते को एक्सेप्ट भी किया था। बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद भी इनका रिलेशनशिप रहा। फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब अचानक इनके ब्रेकअप की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस बात की जानकारी बंदगी कालरा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का हुआ ब्रेकअप

आपको बता दें कि बंदगी कालरा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर ये अनाउंस किया है कि उन्होंने और पुनीश ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हालांकि, वो एक-दूसरे का सपोर्ट करना जारी रखेंगे।

बंदगी ने अपने नोट में लिखा है, “हाय दोस्तों! पुनीश और मैं आपसी फैसले के बाद अलग हो गए हैं। हमने जो समय शेयर किया वो हमेशा याद रहेगा। हम लाइफ में जो भी करने का फैसला करते हैं, उसमें एक-दूसरे के लिए केवल प्यार और सपोर्ट है। मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगी कि हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें और चीजों पर अटकलें न लगाएं। बंदगी कालरा।”

पुनीश शर्मा ने किया रीपोस्ट

बंदगी के पोस्ट शेयर करने के कुछ ही मिनट बाद पुनीश ने भी अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और अपनी स्टोरी में पोस्ट को रीपोस्ट किया है। बता दें कि ये जोड़ी 6 सालों तक एक साथ थी।

 

Read Also: अमीषा पटेल और सनी लियोन पर रकम ना लौटाने के लगे आरोप, फिल्म निर्माताओं की इन संस्था ने की शिकायत (indianews.in)

Tags:

BIGG BOSS 11Salman Khanबिग बॉस 11सलमान खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT