संबंधित खबरें
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: टीवी का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 अब फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। शो में बचे हुए 8 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला है। ऐसे में फैंस ने देखा ही होगा कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते को लेकर शो में काफी चर्चा होती है। यहां तक की शो के बाहर भी यह चर्चा कम नहीं है। फैमिली वीक के दौरान विक्की की मां शो में आई थी। जिसके बाद उन्होंने मीडिया में अंकिता को लेकर इंटरव्यू भी दिया था। वही वायरल हुई बातों पर अब अंकिता की जेठानी में रिएक्ट किया है।
बता दे की शो के हाल के एपिसोड में कंटेस्टेंट से घर वालों के साथ सलमान खान की बातचीत को दिखाया गया। जिसमें अभिषेक की मम्मी, ईशा के पापा, अंकिता की मम्मी, मन्नारा की बहन और विक्की की भाभी नजर आ रहे थे। यह प्रोमो रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
प्रोमो में सलमान खान ने विक्की की भाभी से उनकी सास यानी कि रंजना जैन के स्टेटमेंट पर सवाल किया। सलमान ने अंकिता की जेठानी से पूछा, “आपकी सास ने शो से जाने के बाद मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा कि हम विक्की और अंकिता की शादी के खिलाफ थे” इस पर अंकिता की जेठानी कहती है कि “बहुत गलत स्टेटमेंट दी है” यह सुन अंकिता की मां भी जवाब देती है कि “मुझे खुद को आश्चार्य लग रहा है कि यह क्यों बोला उन्होंने” इसके बाद सलमान खान कहते है कि इस पर विक्की को स्टैंड लेना चाहिए क्योंकि मां बेटा तो एक दूसरे को छोड़ेंगे नहीं लेकिन इसमें इस वक्त सलमान अंकिता की तरफ इशारा कर रहे होते हैं। Bigg Boss 17
View this post on Instagram
ग्रैंड फिनाले की बात करें तो घर के 8 सदस्यों के बीच इस मुकाबले को देखा जा रहा है। इस समय घर में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, अरुण महाशट्टी और आयशा खान मौजूद थे। जिसमें से आयशा खान को एलिमिनेट कर दिया गया है। वही हाल में ही खबर आई है की डबल एनीमेशन को देखते हुए ईशा मालवीय भी शो से बाहर हो चुकी है। बता दे की शो का ग्रांड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.