संबंधित खबरें
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 के आगामी एपिसोड में एक बड़ा मोड़ देखने को मिलेगा क्योंकि पति-पत्नी की जोड़ी विक्की जैन और अंकिता लोखंडे अलग-अलग कमरों में बंट जाएंगे। बिग बॉस ने कमरों के बटवारें की घोषणा कर दी हैं। विक्की के डिमाग रूम में शिफ्ट होने से अंकिता परेशान हो गई है। अंकिता परेशान के परेशान होने पर बिग बॉस कहते हैं, “अंकिता, तुम इतनी परेशान क्यों दिख रही हो? जिसके लिए तुम परेशान हो रहे हो, वह बगल वाले कमरे में खुशी से नाच रही है।”
(Bigg Boss 17)
साझा की गई वीडियों में अंकिता को विक्की को अपने पैर से दूर धकेलते हुए देखा जा सकता हैं और वो कहती हैं, “चले जाओ। तुम्हें मुझसे बात करने के लिए आने की जरूरत नहीं है। तुम कितने मतलबी हो, मूर्ख हो। दिमाग ख़राब हो गया है सच में तेरे साथ रह कर। भूल जा के हम शादी शुदा है। आज से तू अलग, मैं अलग। तू ऐसा ही था हमेशा से, शातिर। तूने मुझे इस्तेमाल किया। कृपया आप यहां से जाएं।” अंकिता और विक्की की बात करें तो दोनों के बीच अक्सर अनबन होती रहती है लेकिन दूसरों से लड़ाई होने पर ये एक-दूसरे का साथ भी देते हैं। हालांकि, हाल के दिनों में दोनों के बीच मनमुटाव और गलतफहमियां भी देखने को मिली हैं।
Tomorrow’s Episode Promo: Vicky Bhaiya in Dimaag Room. Ankita says Tumne mujhe use kiya hai, abse samjhane ham shaadi suda nahi.
Aur Babu Bhaiya hue violent, maare dhakke aur plate ko toda 😱pic.twitter.com/FGqDad2IM1
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 12, 2023
विकेंड एपिसोड के बाद, जहां सलमान खान ने विक्की के व्यवहार की तुलना ऐश्वर्या शर्मा से की, और इससे वह परेशान हो गए। उन्होंने अंकिता से पूछा, ”आपको लगता है मैंने कभी आपका भी अनादर किया है। लगा तो कोई बात नहीं, बता दो।” अंकिता उसे समझाने की कोशिश करती है कि बाहर चीजें अलग तरह से देखी जा सकती हैं। विक्की ने मुनव्वर फारुकी के साथ अंकिता के रिश्ते पर नापसंदगी व्यक्त की। उन्होंने उससे कहा, “आपको मुन्ना समझता है, आपको बहुत अच्छा लगता है। मेरी क्या ज़रूरी है फ़िर?” प्रोमो में अनुराग डोभाल और अरुण माशेट्टी के बीच जबरदस्त लड़ाई भी देखने को मिलती है। लड़ाई में अनुराग घर में सामान तोड़ देता है। बिग बॉस फटकार लगाते हुए कहते हैं, ”अनुराग ने जो किया उसकी वजह से किचन बंद रहेगा। आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ।
ये भी पढे़-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.