ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Bollywood Celebs On Manipur Violence Incident: मणिपुर विवाद पर बॉलीवुड सितारों ने तोड़ी चुपी, गुस्से में सजा दिलाने की मांग

Bollywood Celebs On Manipur Violence Incident: मणिपुर विवाद पर बॉलीवुड सितारों ने तोड़ी चुपी, गुस्से में सजा दिलाने की मांग

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 20, 2023, 10:57 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bollywood Celebs On Manipur Violence Incident: मणिपुर विवाद पर बॉलीवुड सितारों ने तोड़ी चुपी, गुस्से में सजा दिलाने की मांग

Bollywood Celebs On Manipur Violence Incident

India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood Celebs On Manipur Violence Incident, दिल्ली: मणिपुर के विवाद ने पुरें देश में हाहाकार मचा दिया है। मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर चलाने का वीडियों बुधवार 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होना शुरु हो गया था। इस खौफनाक वीडियों को देखने के बाद पुरा देश सन्न हो चुका था। ऐसे में इस हैवानियत को अंजाम देने वाले अपराधियों को सोशल मीडिया पर कड़ी सजा दिलाने की बात की जा रही है। इश कड़ी में बॉलीवुड के सितारें भी शामिल है। अक्षय कुमार, रेणुका शहाणे, रिचा चड्ढा सहित कई बॉलीवुड सितारों ने इस दिल दहलाने वाले हादसें पर अपना गुस्सा दिखाया है।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर पीड़ितों के लिए मांग न्याय

बॉलीवुड का जाना मान चाहरा खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर दुख जतातें हुए पीड़ितों के लिए न्याय की मांग ट्विटर का सहारा लेते हुए कि जिसके लिए उन्होंने लिखा, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, निराश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा ऐसी भयावह हरकत करने के बारे में न सोचे’

मणिपुर की घटना को बताया शर्मनाक- रिचा चड्ढा

वहीं एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर गुस्सा जाहिर किया है। रिचा चड्ढा ने वीडियो को लेकर किए अपने पोस्ट में इसे “शर्मनाक! भयानक! अधर्म!”

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1681660148782362624?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1681701858698461190%7Ctwgr%5E733ff66bbe16b0253f0499ee655f75495365931e%7Ctwcon%5Es3_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fakshay-kumar-to-richa-chadha-many-celebs-reacted-on-two-women-being-paraded-naked-in-manipur-2456588

उर्मिला मातोंडकर ने भी उठाए सवाल

वहीं मणिपुर की घटना का कड़ा विरोध करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा, “मणिपुर वीडियो और इस फैक्ट से शॉक्ड, शेकन और डरी हुई हूं कि यह मई में हुआ और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुईय शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर ऊंचे घोड़ों पर बैठे हैं, मीडिया में जोकर उन्हें चाट रहे हैं, मशहूर हस्तियां जो चुप हैं, डियर भारतीय/इंडियनंस हम यहां कब पहुंचे?”

रेणुका शहाणे ने सरकार पर उठाए सवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने हिंसा को कंट्रोल करने में सरकार की विफलता की ओर इशारा किया और सवाल किया कि क्या मणिपुर में अत्याचारों को रोकने वाला कोई नहीं है। ऐसे में उन्होंने लिखा, “क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है? यदि आप दो महिलाओं के उस परेशान करने वाले वीडियो से अंदर तक नहीं हिले हैं, तो क्या खुद को इंसान कहना भी सही है, भारतीय या इंडियन तो क्या ही छोड़ दें!”

3 मई से शुरु हुई थी मणिपुर की हिंसा

इसके साथ ही बता दें कि मणिपुर में 3 मई से इम्फाल घाटी में केंद्रित मेजोरिटी मेइती और पहाड़ियों पर कब्जा करने वाले कुकी लोगों के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं। इस हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में यहां दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया है।

 

ये भी पढ़े: अभिनय के साथ बयानों से भी चर्चा की हासिल, 19 साल की उम्र में की पहली शादी

Tags:

akshay kumarManipur gangrape caseManipur NewsManipur violenceManipur violence videoRicha Chadhaअक्षय कुमारमणिपुर न्यूजमणिपुर हिंसामणिपुर हिंसा वीडियो

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT