होम / Chandramukhi 2 movie review: पंगा क्वीन से बनी चंद्रमुखी , क्या इस बार जीत पांएगी दर्शंको का दिल

Chandramukhi 2 movie review: पंगा क्वीन से बनी चंद्रमुखी , क्या इस बार जीत पांएगी दर्शंको का दिल

Babli • LAST UPDATED : September 28, 2023, 1:08 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Chandramukhi 2 movie review, दिल्ली: साउथ सुपरस्टार राघव लॉरेंस और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत की हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी 2 सिमेनाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। तमिल भाषा की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता हैं। साथ ही लगातार छुट्टियों की वजह से इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर और पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की फुकरे 3 सहित नई रिलीज के साथ भी टकराव का सामना करना पड़ रहा है। पी. वासु द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार एम.एम. द्वारा तैयार किया गया है।

चंद्रमुखी 2 प्लॉट

इस फिल्म की कहानी एक अमीर परिवार के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई गई है। जो अपने पिता के घर लौटते है और अपने परिवार के रिती रिवाज़ो को करता है, लेकिन अनजाने में चंद्रमुखी और वेट्टैयान राजा के भूतों के बीच सदियों से चल रहे झगड़े को फिर से जगा देते है। यह फिल्म चंद्रमुखी फिल्म श्रृंखला की दूसरी किस्त है, जहां मुख्य किरदार का भूत अपने प्रिय की मौत का बदला लेने के लिए पूर्व राजा के परिवार को सताता हुआ वापस आता है।

चंद्रमुखी 2 कास्ट

इस फिल्म में कंगना रनौत , और राघव लॉरेंस मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें वडिवेलु, महिमा नांबियार, लक्ष्मी मेनन, सृष्टि डांगे, राव रमेश, विग्नेश, रवि मारिया, सुरेश मेनन और सुभिक्षा कृष्णन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बता दे कि इस फिल्म के पहले भाग में रजनीकांत और ज्योतिका मुख्य भूमिका में थे।

फैंस का चंद्रमुखी 2 पर रिएक्शन

चंद्रमुखी 2 28 सितंबर, 2023 को विनायक चविथि के अवसर पर तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भारतीय भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। लगभग 2 घंटे और 50 मिनट की यह फिल्म साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म रिलीज में से एक है। इस फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने अपनी राय देनी शुरु कर दी, जो कुछ इस प्रकार हैं।

ओटीटी अधिकार, प्लेटफॉर्म और रिलीज की तारीख

कहा जा रहा हैं की, चंद्रमुखी 2 के ओटीटी अधिकार डिजिटल स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने अच्छी खासी रकम में खरीद लिए हैं। फिल्म के थिएटर में रिलीज होने के 6 हफ्ते बाद उम्मीद लगाई जा रही हैं की ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज की जाएगी ।

 

ये भी पढ़े- 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.