ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / धनुष ने की ‘द ग्रे मैन’ सीक्वल की अनाउंसमेंट, एक्शन लुक में नजर आएंगे सुपरस्टार

धनुष ने की ‘द ग्रे मैन’ सीक्वल की अनाउंसमेंट, एक्शन लुक में नजर आएंगे सुपरस्टार

BY: Prachi • LAST UPDATED : August 7, 2022, 11:52 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

धनुष ने  की  ‘द ग्रे मैन’ सीक्वल की अनाउंसमेंट, एक्शन लुक में नजर आएंगे सुपरस्टार

धनुष ने की ‘द ग्रे मैन’ सीक्वल की अनाउंसमेंट, एक्शन लुक में नजर आएंगे सुपरस्टार

इंडिया न्यूज़, Hollywood News :

साउथ स्टार धनुष की हाल ही में द ग्रे मैन फिल्म रिलीज हुई थी। बता दें कि एक्टर ने ऐलान किया है कि वो नेटफ्लिक्स हिट ‘द ग्रे मैन’ की सीक्वल में मर्डरर अविक सान उर्फ द लोन वुल्फ के रूप में वापस आएंगे। वहीं अभिनेता ने एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित एक्शन ड्राम के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरूआत की, जिसका 22 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ।

धनुष ने इंस्टाग्राम पर ऑडियो क्लिप पोस्ट की

आपको बता दें कि धनुष ने इंस्टाग्राम पर एक ऑडियो क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें वह हॉलीवुड स्टार रयान गोसलिंग के सीआईए कोर्ट जेंट्री उर्फ सिएरा सिक्स को चेतावनी देते सुनाई दे रहे हैं। आॅडियो क्लिप में वो कह रहे हैं- ‘सिक्स, मैं लोन वुल्फ बोल रहा हूं। मैंने सुना है कि हम दोनों एक ही आदमी की तलाश कर रहे हैं। मैं तुम्हें कुछ सलाह देना चाहता हूं। उसे खोजना बंद करो। तुम अपना समय बर्बाद कर रहे हो। क्योंकि अगर मैंने उसे पहले खोज लिया, तो तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं बचेगा। लेकिन अगर तुम उसे पहले ढूंढ लेते हो, तो मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा। इसमें कुछ भी पर्सनल नहीं है।’ इस आॅडियो क्लिप को शेयर करते हुए धनुष ने लिखा, ‘ग्रे मैन यूनिवर्स का विस्तार हो रहा है और सीक्वल आ रहा है लोन वुल्फ तैयार है, है ना?’

‘द ग्रे मैन’ साल 2009 में रिलीज हुई राइटर मार्क ग्रेनी की नॉवेल पर आधारित है

the grey man

the grey man

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रे मैन’ साल 2009 में रिलीज हुई राइटर मार्क ग्रेनी की नॉवेल पर आधारित है। ‘द ग्रे मैन’ की कहानी एक सीआईए एजेंट सिएरा सिक्स के इर्द गिर्द घूमती है, जिससे लगती से कुछ सिक्रेट्स बाहर आ जाते हैं और वो इसके साथ ही अपने साथी लॉयड हैनसेन (क्रिस इवांस) और इंटरनेशनल मर्डरर गैंग के निशाने पर आ जाता है। वहीं इसके साथ ही फिल्म में धनुष के अलावा गोस्लिंग, इवांस, एना डे अर्मास, रेगे जीन पेज और जेसिका हेनविक मुख्य भूमिकाओं में थे। ‘नेटफ्लिक्स’ और ‘द रूसो ब्रदर्स’ ने पहले ही फिल्म के सीक्वल के साथ-साथ स्पिन-आॅफ की घोषणा कर दी है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : अक्षय कुमार आखिर क्यों इतनी फिल्में साइन करते हैं, एक्टर ने बताई इसकी वजह!

ये भी पढ़े : दिशा पटानी ने छोटी ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने नीचे बैठकर ली ऐसी सेल्फी, लड़कों की भीड़ ने कर दी यह हरकत!

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT