संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज), Seema Khan on Divorce With Sohail Khan: सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह उनसे अलग हो चुकी हैं, लेकिन उनके बारे में अब भी बातें हो रहीं हैं। बता दें कि सीमा को सोहेल खान से प्यार हो गया था और दोनों ने 1998 में भागकर शादी कर ली। सीमा सोहेल से अलग होने से पहले ही उनसे अलग रह रही थीं। दोनों को बस कागजों की जरूरत थी। हालांकि, जब दोनों का तलाक हुआ, तो सीमा को लेकर कई बातें कही गईं, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया।
आपको बता दें कि सीमा सजदेह ने बताया कि उनसे कहा गया कि “सीमा ने अपने फायदे के लिए खान परिवार का इस्तेमाल किया और काम हो जाने पर उन्हें छोड़ दिया।” सीमा ने कहा, “हम जिस समाज में रहते हैं, वहां तलाक को कलंक माना जाता है। मैं हर दिन भद्दे कमेंट पढ़ती हूं।” उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि सीमा ने खान परिवार का तब तक इस्तेमाल किया, जब तक उसे जरूरत थी।
सीमा ने आगे कहा, “सोहेल और मैं लंबे समय से अलग रह रहे थे, लेकिन सभी को लगता था कि हम साथ हैं।” सीमा ने अपने बेटे के बारे में कहा, “मेरा बेटा निर्वाण उस उम्र में था, वह नहीं चाहता था कि ऐसा हो लेकिन मुझे शादी और बेटे में से किसी एक को चुनना पड़ा।” सीमा ने ये भी कहा, “हम बहुत झगड़ते थे और इसका मेरे बेटे पर बुरा असर पड़ा। तलाक जरूरी था।”
आपको बता दें कि नए सीज़न ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के अंतिम एपिसोड में, सीमा को अपने बड़े बेटे के आग्रह पर वापस बांद्रा जाते हुए देखा जाता है। जब वो अपने नए घर में चीज़ों को व्यवस्थित कर रही होती है, तो एक रहस्यमयी व्यक्ति उसके साथ आता हुआ दिखाई देता है। उसके आने से पहले सीमा सजदेह कहती है, “मैं किसी बहुत ख़ास व्यक्ति की प्रतीक्षा कर रही हूं। वो आने वाला है। वो मुझे सबसे बेहतर जानता है। अगर शहर में कोई हमें जानता है, तो वो सभी सीमा और विक्रम की कहानी जानते हैं।”
सीमा सजदेह आगे बताती हैं, “विक्रम वो है, जिससे मेरी सगाई सोहेल से मिलने से पहले हुई थी और अब हम यहां हैं। जीवन एक चक्र बन गया है।” फिर विक्रम आहूजा प्रवेश करते हैं और कहते हैं, “आप वास्तव में इसका आनंद ले रहें हैं।” इस पर सीमा जवाब देती हैं, “मुझे आपको धमकाना और आपको आदेश देना बहुत पसंद है।” सीमा फिर कैमरे से बात करती हैं और आगे कहती हैं, “यह अद्भुत लगता है। मैंने वास्तव में ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी। और मैं उन लड़कियों को यह बताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती, जिन्हें मैं बेहद प्यार करती हूं। मेरा मतलब है, हे भगवान! क्या वो अपनी कुर्सियों से गिरने वाली हैं? और फिर से, मैं मनोरंजन, मनोरंजन, मनोरंजन हूं।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.