संबंधित खबरें
'संस्कार भूल गए क्या?…' अनुपमा शो के इस सीन ने चढ़ा दिया फैन्स का पारा, बी-ग्रेड वेब सीरीज से कर दी तुलना
इस खतरनाक बीमारी से जूझ रही ये साउथ एक्ट्रेस, 28 साल की उम्र में ही हो जाएगी बदसूरत!
'तुम पूरा गेम हो…', अक्षय कुमार ने दुनिया के सामने खोला ट्विंकल खन्ना का बड़ा राज, वीडियो शेयर कर लोगों को चौंकाया
क्या नया साल शुरू होने से पहले ही Shikhar Dhawan ने स्टार्ट कर ली है अपनी न्यू लाइफ, Huma Qureshi संग रचा ली है चोरी-छिपे शादी?
राजेश खन्ना की पत्नी होने के बावजूद भी वसीहत में कही नहीं था डिंपल कपाडिया का नाम, इन्हें सौंप कर गए थे करोड़ों की संपत्ति बाबूमोशाय
शहनाज गिल कैसे छुपाती हैं सिद्धार्थ शुक्ला का दर्द, इस Psychic ने किया बड़ा खुलासा, चौंका देगा वीडियो
India News (इंडिया न्यूज़), Dalljiet Kaur Romantic Post, दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने 18 मार्च को निखिल पटेल के साथ शादी रचाई है और उनके साथ अब वह केन्या शिफ्ट हो चुके हैं। वही अपने पति निखिल के साथ शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय करते हुए वे तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। ऐसे ही बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने पति को बर्थडे विश किया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
बता दें कि दलजीत ने पोस्ट करते हुए उसमें लिखा, ‘कोई भी शब्द ये डिफाइन नहीं कर सकता कि मैं आपके लिए क्या चाहती हूं निक, आप असली शेर हो…आप अमेजिंग फादर हो…आप अमेजिंग पति हो, आप रियल फैमिली मैन हो, हैप्पी बर्थडे निक, मुझे प्यार में दोबारा विश्वास दिलाने के लिए थैंक्यू, आप जैसे हो वैसे होने के लिए थैंक्यू, आपको सारी खुशियां मिलें हैप्पी बर्थडे हनी’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने की वीडियो भी शेयर की इसमें वह पति के साथ ड्राइविंग को एंजॉय करते हुए देखी जा सकती हैं। वहीं आगे वीडियो में दिखाया जाता है कि दलजीत और निखिल फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं।
इसके साथ ही बता दे कि दलजीत कौर की निखिल के साथ यह दूसरी शादी है। पहली शादी एक्ट्रेस ने एक्टर शालीन भनोट से की थी। शादी से उनको एक बेटा भी हुआ था। दलजीत शालीन की शादी बहुत दिक्कतों से भरी हुई थी। जिसमें घरेलू हिंसा तक का आरोप लगाया गया था। शालीन से तलाक लेने के बाद दलजीत ने निखिल से शादी रचा ली और और उनके साथ केन्या शिफ्ट हो चुके हैं। वहीं कुछ समय पहले वे इंडिया विजिट करने आई थी।
ये भी पढ़े: इमरान खान करने वाले है सिल्वर स्क्रीन पर वापसी, फैंस से किया स्टार ने प्रॉमिस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.