ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Dipika Kakar Baby Name: दीपिका और शोएब ने बताया बच्चे का नाम, कहा "मैटरनिटी शूट की पूरी तैयारी हो चुकी थी"

Dipika Kakar Baby Name: दीपिका और शोएब ने बताया बच्चे का नाम, कहा "मैटरनिटी शूट की पूरी तैयारी हो चुकी थी"

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : June 26, 2023, 1:22 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Dipika Kakar Baby Name: दीपिका और शोएब ने बताया बच्चे का नाम, कहा

Dipika Kakar Baby Name

India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar Baby Name, दिल्ली: टीवी के मशहूर कपल दीपिका और शोएब के घर बेटे का जन्म 21 जून को हो चुका है। लोकिन बच्चें का जन्म प्रीमैच्योर होने के करण उसे डॉक्टरों की निगरानी NICU में रखा गया है। वहीं अपने लेटेस्ट व्लॉग में शोएब ने अपने बेटे और पत्नी की हैल्थ अपडेट दी हैं। वहीं कुछ समय पहले भी उन्होंने अस्पताल से दीपिका की तस्वीर शेयर की थी औऱ बताया था की वह ठीक है। लेकिन अभी के व्लॉग में एक्टर ने अपने बेटे का नाम फैंस को बता दिया हैं।

शोएब ने अस्पताल से दिया अपडेट

शोएब और दीपिका अब माता पिता बन चुके हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है लेकिन प्रीमैच्योर होने की वजह से वो अभी डॉक्टर की निगरानी में है। वहीं बता दें की कपल ने अपने नए व्लॉग में बच्चे से जुड़ी सारी अपडेट दी है। इसके साथ ही शोएब ने यह भी बताया की दीपिका ने सी सेक्शन की मदद से बच्चे को जन्म दिया है।

डिलीवरी के वक्त जोर से चीखने लगी थीं दीपिका कक्कड़

उन्होंने सारी बात बताते हुए कहा ‘दीपिका ठीक है। सी सेक्शन हुआ है। दर्द है लेकिन वो रिकवर हो रही है। हम बस इस पल का इंतजार कर रहे हैं कि बेटे को जल्दी से घर लेकर जाएं क्योंकि अभी मैं और दीपिका ही देख पाए हैं। घर का कोई सदस्य नहीं देख पाया है। बर्थडे की रात डिनर कर रहे थे और अचानक से चीजें हो गईं। क्योंकि जुलाई की तीसरे और चौथे हफ्ते की डेट्स थीं लेकिन सब इतनी जल्दी हो गया कि कोई प्रीपेयर नहीं था।’

दीपिका कक्कड़ भी थी प्रीमैच्योर चाइड

दीपिका कक्कड़ ने भी बीत करते हुए बताया कि वो भी एक प्रीमैच्योर चाइड थीं। लेकिन उनका बेटा तब भी थोड़ा ठीक हालत में है। वहीं उन्होने सातवें महीने में ही जन्म ले लिया था।

बेटे और पत्नी के लिए अजूनी छोड़ रहे हैं शोएब इब्राहिम!

डिलीवरी के बाद जोर से चीखने लगी थीं दीपिका कक्कड़

शोएब ने व्लॉग में बताया कि “जब दीपिका का सी-सेक्शन हो रहा था, तब लगातार डॉक्टर्स उनसे पूछ रहे थे कि क्या लगता है, क्या होगा। लड़का या लड़की। तो दीपिका ने कहा था कि उसे अंदर से लग रहा है और पक्का लड़का होगा। फिर जब ये बात सच हुई तो दीपिका ओटी में ही चिल्लाने लगी कि देखा मैंने कहा था कि लड़का है”

क्या है बच्चे का नाम और चेहरा

वहीं व्लॉग में दीपिका और शोएब ने बताया कि उन्होंने बच्चे का नाम पहले ही सोच लिया था। लेकिन अभी कैमरा के लिए वह उसे छोटू बोल रहे हैं, लेकिन जल्द ही वो बेटे का असली नाम फैन्स को बताएंगे। इसके साथ ही दीपिका ने बताया कि बेटा एकदम शोएब पर गया है।

अजूनी के मेकर्स ने दी शोएब इब्राहिम को रियायत

मैटरनिटी शूट के पहले ही हुई डिलीवरी

व्लॉग में शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका का 21 से 28 के बीच मैटरनिटी शूट होने था। साथ ही शोट के लिए कपड़े भी आ गए थे। वहीं डिजाइनर से लेकर फोटोग्राफर तक सभी से बात हो गई थी। लेकिन शायद बेटे ऐसा नहीं चाहता था। इसलिए वो जल्दी आ गया था।

 

ये भी पढ़े: फिल्म से आलिया ने लिया ब्रेक, पति के साथ छुट्टियां बिताने पहुंचे दुबई

Tags:

Dipika Kakar Babydipika kakar baby newsDipika Kakar Delivery

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT