ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / दीपिका कक्कड़ ने बेटे रुहान संग मनाया पहला बर्थडे, पति शोएब इब्राहिम ने क्यूट फोटो शेयर कर किया प्यार भरा विश

दीपिका कक्कड़ ने बेटे रुहान संग मनाया पहला बर्थडे, पति शोएब इब्राहिम ने क्यूट फोटो शेयर कर किया प्यार भरा विश

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : August 7, 2023, 4:11 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दीपिका कक्कड़ ने बेटे रुहान संग मनाया पहला बर्थडे, पति शोएब इब्राहिम ने क्यूट फोटो शेयर कर किया प्यार भरा विश

Dipika Kakar Birthday with Baby Ruhaan

India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar Birthday with Baby Ruhaan: टीवी सीरियल एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने 21 जून 2023 को अपनी पहली संतान रूहान को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के बाद से ही दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) अपने बेटे से जुड़े कई अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने 6 अगस्त को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। दीपिका ने ये बर्थडे अपने बेटे रूहान इब्राहिम के साथ मनाया है, जिसकी पहली झलक उनके पति शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई है। ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

दीपिका कक्कड़ ने रुहान संग मनाया पहला बर्थडे

आपको बता दें कि इस फोटो में एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने बेटे रूहान को हाथों में थामे बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखीं। रुहान की टी-शर्ट के बैक साइड में लिखा, “मेरे साथ अम्मी का पहला बर्थडे।” लाल सूट में दीपिका अपने बेटे के प्यार में खोई दिख रही हैं। शोएब इब्राहिम ने अपनी बीवी के स्पेशल डे को और खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पत्नी को महंगे तोहफे देने से लेकर उनके लिए बर्थडे पार्टी होस्ट करने तक, शोएब ने दीपिका के डी-डे को खास बना दिया।

शोएब ने दीपिका को प्यार भरा बर्ड डे किया विश

इस फोटो को शेयर करने के साथ अपनी पत्नी की तारीफों के पुल बांधते हुए एक प्यार भरा कैप्शन लिखा, “हैप्पी बर्थडे सुपर वुमन। मां के रूप में ये आपका पहला बर्थडे है। मुझे यकीन है कि ये रोल भी तुम बखूबी निभाओगी, जैसे अब तक के सारे निभाये हैं।

रुहान सही हाथों में है, क्योंकि उसकी मां कई लोगों के लिए आइडल और इंस्पिरेशन है। जैसे मैं हमेशा कहता हूं कि मैं तुम्हें पाकर धन्य हो गया। अल्लाह तुम्हें दुनिया की हर खुशी दें, लंबी उम्र दे, अच्छी सेहत दे। एक बार फिर हैप्पी बर्थडे। लव यू।”

प्री-मैच्योर हुआ था बेबी रुहान

बता दें कि दीपिका कक्कड़ के बेटे बेबी रूहान का जन्म प्री-मैच्योर हुआ था। दीपिका ने तय वक्त से करीब 1 महीने पहले ही जन्म दे दिया था, जिसके बाद बेबी रूहान को कई दिनों तक अस्पताल के एनआईएसयू में रखा गया था। बाद में बेबी रूहान के साथ दीपिका कक्कड़ को अस्पताल से पूरे 20 दिन बाद छुट्टी मिली थी।

 

Read Also:‘पैसे बचाने के लिए चलते थे मीलों पैदल, रहते थे भूखे’, शत्रुघ्न सिन्हा के स्ट्रगल को याद कर भावुक हुए बेटे लव सिन्हा (indianews.in)

Tags:

Dipika Kakardipika kakar ibrahimEntertainment Newslatest gossipsShoaib IbrahimTV GossipsTV Newsएंटरटेनमेंट न्यूजटीवी न्यूजदीपिका कक्कड़लेटेस्ट न्यूजशोएब इब्राहिम

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT