होम / शाहरुख खान की पत्नी Gauri Khan को ED ने भेजा नोटिस, लखनऊ की रियल एस्टेट कंपनी से जुड़ा है मामला

शाहरुख खान की पत्नी Gauri Khan को ED ने भेजा नोटिस, लखनऊ की रियल एस्टेट कंपनी से जुड़ा है मामला

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 19, 2023, 6:14 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), ED Sends Notice to Gauri Khan: एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) कानूनी मुश्किल में फंसती नजर आ रहीं हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने नोटिस भेजा है। दरअसल, गौरी खान रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसेडर हैं। उन्हें 2015 में लखनऊ की इस रियल एस्टेट कंपनी का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया था। कंपनी पर आरोप है कि इसने बैंक और निवेशकों के करीब 30 करोड़ रुपये हड़प लिए और धोखाधड़ी की। इस कारण अब गौरी खान भी जांच के लिए ईडी के रडार पर आ गई हैं।

तुलसियानी ग्रुप पर धोखाधड़ी के मामले में जो केस दर्ज किया गया, उसमें गौरी खान को भी आरोपी बनाया गया था। जल्द ही इस मामले में गौरी खान से पूछताछ की जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि गौरी खान से पूछा जाएगा कि कंपनी के साथ उनका क्या कॉन्ट्रैक्ट था और इसके लिए कितना भुगतान किया गया था।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला पहली बार मार्च 2023 में सामने आया था और लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी के तुलसियानी ग्रुप एक प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है। इसी प्रोजेक्ट में मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने 2015 में एक फ्लैट खरीदा था, जिसकी कीमत 85 लाख रुपये थी। लेकिन उसे यह फ्लैट पैसों का भुगतान करने के बाद भी नहीं मिला।

85 लाख रुपये के भुगतान के बाद भी नहीं मिला घर

इस मामले में शख्स ने तुलसियानी ग्रुप और गौरी खान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था। शिकायतकर्ता ने कहा था कि गौरी खान इस प्रोजेक्ट को एंडोर्स कर रही थीं, इसलिए उन्हीं को देखकर उसने तुलसियानी ग्रुप के जरिए घर खरीदा था। शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसने पैसों का तो भुगतान कर दिया, पर घर नहीं मिला।

 

Read Also:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.