ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Mission Raniganj देख फैंस हुए इमोशनल, Akshay Kumar को कही दिल छू लेने वाली बात

Mission Raniganj देख फैंस हुए इमोशनल, Akshay Kumar को कही दिल छू लेने वाली बात

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 7, 2023, 6:17 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Mission Raniganj देख फैंस हुए इमोशनल, Akshay Kumar को कही दिल छू लेने वाली बात

Mission Raniganj Akshay Kumar Video

India News (इंडिया न्यूज़), Mission Raniganj Akshay Kumar Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए ये साल अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। सबसे पहले रिलीज हुई ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसके बाद आई ‘ओएमजी 2’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा तो पार किया, लेकिन ‘गदर 2’ की आंधी में उस तरह से आगे नहीं बढ़ पा रही थी, जैसी मेकर्स को उम्मीद थी। अब वो फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ के जरिये फैंस के दिलों को जीतने में लगे हैं। अब इसी बीच अक्षय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भावुक होते नजर आ रहें हैं।

फैन ने जताया अक्षय का आभार

आपको बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार ने हमेशा फैंस के साथ स्पेशल बॉन्डिंग बनाए रखने की कोशिश की है। चाहे सोशल मीडिया हो या फिर फिल्म रिलीज के टाइम सिनेमाहॉल में जाकर फैंस का लाइव रिएक्शन देखना। अक्षय के हर मूव ने उनके फैंस को इम्प्रेस किया है। फैंस ने उन्हें हमेशा प्यार दिया है।

अब इस बार भी कुछ ‘मिशन रानीगंज’ के साथ भी हुआ। बता दें कि हाल ही में अक्षय ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान एक सिनेमा हॉल में एंट्री की, जहां फैंस ने फिल्म में उनके काम की तारीफ करने के साथ ही बताया कि सिनेमा में उनका कॉन्ट्रिब्यूशन कितना अहम रहा है।

फैन ने अक्षय कुमार को कही दिल छू देने वाली ये बात

अक्षय कुमार ने एक सिनेमाहॉल में एंट्री की। उन्हें अपने बीच देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस बीच एक फैन ने कहा, “आपने इंडिया को जो भी दिया है, हम खुशनसीब हैं कि हमारा जन्म उस जमाने में हुआ जहां हम आपकी फिल्में देख सकते हैं। मैंने आपको मिस्टर बॉन्ड के टाइम से देखा है और मुझे समझ नहीं आता कि किस तरह का अफेक्शन है आपके लिए, लेकिन आपको देखकर हमेशा मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं। सिनेमा में आपका कॉन्ट्रिब्यूशन बाकी किसी से भी महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि आपने हमें डिसिप्लिन सिखाया है।”

सच्ची घटना पर आधारित है ‘मिशन रानीगंज’

इस फिल्म के बारे में बात करें तो ‘मिशन रानीगंज’ सच्ची घटना पर आधारित है। ये कहानी 1989 में वेस्ट बंगाल में हुए कोयला हादसे को दिखाती है, जब खदान में कई मजदूर फंस गए थे। कुछ अपनी जान बचाकर सकुशल बाहर निकल पाने में कामयाब रहे, लेकिन बाकी के 65 मजदूर खदान में ही फंसे रह गए। तब उन सबको जसवंत सिंह गिल ने बचाया था। उन्होंने कई बोर खोदे और एक-एक कर मजदूरों को बाहर निकाला।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 6-7 घंटे लग गए थे। इस हादसे के वक्त जसवंत सिंह गिल बतौर एडीशनल चीफ माइनिंग डायरेक्टर वहां पोस्टेड थे। जसवंत सिंह को इस बहादुरी के लिए 1991 में इंडियन गवर्मेंट की तरफ से प्रेसिंडेट रामास्वामी वेंकटरमन के हाथों सिविलियन गेलेन्ट्री अवार्ड ‘सर्वोंत्तम जीवन रक्षक पदक’ दिया गया।

 

Read Also: जेठ और जेठानी के तलाक के बीच बुरी फंसी Priyanka Chopra, जाने क्या है पूरा मामला (indianews.in)

Tags:

akshay kumarmission raniganjParineeti Chopraपरिणीति चोपड़ामिशन रानीगंज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT