होम / Kangana Ranaut की हत्या करना चाहती थी महिला CISF जवान, एक्ट्रेस के राजनीतिक सलाहकार ने किया चौंकाने वाला खुलासा -IndiaNews

Kangana Ranaut की हत्या करना चाहती थी महिला CISF जवान, एक्ट्रेस के राजनीतिक सलाहकार ने किया चौंकाने वाला खुलासा -IndiaNews

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : June 14, 2024, 4:29 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Slapped Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस व राजनेता कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के घर जल्द ही एक और खुशी दस्तक देने वाली है। दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनी हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी जीत दर्ज करने के बाद कंगना संसद जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं, जहां से उन्हें दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन सिक्योरिटी चैकिंग के दौरान CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

अब इसके बाद कंगना रनौत के राजनीतिक सलाहकार मयंक मधुर ने आरोप लगाया है कि महिला CISF जवान कुलविंदर कौर (CISF Kulwinder Kaur) कंगना रनौत की हत्या करना चाहती थी। इस साजिश में CISF के अधिकारी भी शामिल हैं। इस घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों और ऑफिसर ने कुलविंदर कौर को समझाने और रोकने की एक बार भी कोशिश नहीं की।

Katrina Kaif ने अपने देवर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Sharvari Wagh को किया बर्थडे विश, फोटो शेयर कर जाहिर कर दी ये इच्छा – India News

संसद में उठाया जाएगा मुद्दा: मयंक मधुर

राजनीतिक सलाहकार ने कहा कि संसद में यह मामला उठाया जाएगा। मीडिया को जारी एक बयान में मयंक मधुर ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों का इस तरह का व्यवहार देश के लिए एक खतरा बनता जा रहा है। देश ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी और इंदिरा गांधी को इसी तरह सुरक्षा चूक के कारण खो दिया था।

कंगना ने की वर्दी की इज्जत: मयंक मधुर

कंगना रनौत भी कुलविंदर कौर को थप्पड़ मार सकती थी। लेकिन वर्दी की इज्जत करते हुए उन्होंने हाथ नहीं उठाया। कुलविंदर कौर चीख-चीखकर बोल रही थी कि मैं तुम्हारी हत्या कर दूंगी। तूने मेरी मां को सौ-सौ रुपये लेने वाली बोला था। वह किसी बड़ी योजना के साथ आई थी।

Border 2 की रिलीज डेट हुई आउट, एक बार फिर फौजी बन युद्ध में उतरेंगे Sunny Deol, जानें डिटेल्स – India News

किसी ने रोकने की नहीं की गई कोशिश: मयंक मधुर

मयंक मधुर ने आगे कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर CISF के कई जवान खड़े थे। सब तमाशा देख रहे थे। किसी ने कुलविंदर कौर को रोकने का प्रयास नहीं किया। महिला जवान खालिस्तान आंदोलन से प्रेरित है। वह खालिस्तान आंदोलन को बढ़ावा देने में लगी है। संसद की सुरक्षा में सैकड़ों जवान तैनात हैं। वहां सभी मंत्री और सांसद आते जाते हैं। आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करते हैं। सोचने वाली बात यह है कि कोई किसी की बात से आहत होकर किसी सांसद की जान का दुश्मन बन सकता है। अगर आज इस मामले में चुप्पी साध ली तो कल इसके गंभीर परिणाम होंगे।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT