संबंधित खबरें
70 साल के एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, क्रिटिकल कंडीशन में हुए अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है हालत?
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'देवा' का पहला गाना 'भसड़ मचा' हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देंगे एक्टर के डांस मूव्स
संगीत के सरताज इस सिंगर ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला संग रचा ली थी शादी? 4 शादी होने के बावजूद भी बोले- 'औरतों को पहले…'
'चलो बुर्का पहनो', नमाज पढ़ो…', शाहरुख खान ने गुस्से से बौखलाकर पत्नी से कही ये बात, सुनकर परिवार के उड़ गए थे होश
CM पेमा खांडू ने अरुणाचली एक्ट्रेस को BB-18 में जिताने के लिए उठाया बड़ा कदम, खुद पोस्ट कर लोगों से की ये खास अपील
अदा शर्मा ने बताई सनातन धर्म की परिभाषा, हर जीव को कहा एक परिवार का हिस्सा, नॉनवेज खाने वालों को दे डाली नसीहत
India News ( इंडिया न्यूज़ ), Fighter BTS, दिल्ली: आने वाले साल 2024 के लिए फाइटर सबसे बड़ी फिल्म बनने वाली है। जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को पहली बार साथ में देखा जाएगा। फिल्म के टीज़र और पोस्टर ने पहले ही फैंस के लिए एक्साइटमेंट बड़ा दी है और पहले गाने, शेर खुल गए की रिलीज़ ने सभी को फिल्म के लिए और भी बेकरार कर दिया है। वहीं अब इस पार्टी ट्रैक के BTS की झलक इंटरनेट पर सामने आई है, जिसमें शूटिंग के मजेदार पल को दिखाया गया हैं।
कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस, जिन्होंने फिल्म फाइटर के नए रिलीज़ हुए गाने शेर खुल गए को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, ने इंस्टाग्राम पर एक खास BTS वीडियो शेयर किया। वीडियो में एक तस्वीर भी है जिसमें लीड सितारें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण गाने के लिए अपने लुक में आ रहे है। इसके साथ ही मार्टिस के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं, जिनके पास ‘टीम फाइटर’ प्लाक कार्ड है।
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ऋतिक बाकी डांसर्स के बीच अपने डांस स्टेप्स को कर रहे है, क्रू से तारीफ की आवाज भी आ रही है। वहीं गाने के सेट से क्रू मेंबर के साथ पोज देती दीपिका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
Deepika on the sets of #SherKhulGaye song shoot #Fighter pic.twitter.com/xMTtJuh9Pp
— Team DP Malaysia (@TeamDeepikaMY_) December 17, 2023
फिल्म फाइटर का गाना शेर खुल गए को म्यूजिकल जोड़ी विशाल और शेखर ने कंपोज किया है, जिसमें बेनी दयाल और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है। कुमार द्वारा लिखे गए गाना एक क्लब डांस नंबर के साथ हैं, जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टाइलिश अवतार में डांस स्टेप्स पर थिरकते नजर आ रहे हैं। ट्रैक में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख सहित अन्य कलाकारों भी नजर आ रहे है।
फाइटर, सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट और वायाकॉम18 स्टूडियोज के मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा बनाई गई, फाइटर एक हवाई एक्शन फिल्म है। जो भारत के गणतंत्र दिवस से पहले 25 जनवरी, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म एक्शन सीन और शानदार स्टार्स की टोली के साथ एक शानदार सीन पेश करती है। फैंस बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर और एल्बम के अन्य गानों के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.