संबंधित खबरें
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
India News (इंडिया न्यूज़), Seema Haider and Sachin Movie Karachi To Noida Poster Out: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि सीमा हैदर को ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ खेलते हुए भारत के सचिन मीणा (Sachin Meena) से प्यार हो गया, जिसके बाद सीमा पाकिस्तान की सरहद पार कर प्यार के लिए अपने पति को छोड़कर नेपाल के रास्ते होते हुए ग्रेटर नोएडा आ गईं। उनके साथ 4 बच्चे भी आए। सीमा की लव स्टोरी के बारे में जैसे ही सबको पता चला तो हर तरफ हंगामा मच गया। हर जगह सीमा और सचिन छा गए और दोनों की लगातार चर्चा होने लगी। अब इनकी ये लव स्टोरी पर फिल्म बनने जा रही है।
जी हां, जिसका नाम ‘कराची टू नोएडा’ (Karachi To Noida) है। इसके साथ ही अब इस फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। बताया गया कि दो दिन बाद यानी 20 अगस्त को इस फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर अमित जानी की कंपनी ‘जानी फायरफॉक्स फिल्म्स’ मूवी बना रही है। डायरेक्शन भरत सिंह कर रहें हैं। प्रोड्यूसर अमित जानी हैं और उन्होंने ही लिरिक्स भी लिखे हैं। सिंगर प्रीति सरोज हैं। सीमा का किरदार एक्ट्रेस फरहीन फलक निभा रहीं है। इस फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि फिल्म का थीम सॉन्ग 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा, जिसका टाइटल- ‘चल पड़े हैं हम’ है।
‘कराची टू नोएडा’ के पोस्टर की बात करें तो इसमें बुर्का और साड़ी में एक्ट्रेस फरहीन फलक नजर आ रही और तीसरे में चेहरा मुरझाया हुआ दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ इस फिल्म के पहले गाने के रिलीज डेट की भी जानकारी दी गई है, जो 20 अगस्त को जारी होने वाला है।
Song will release on 20 August
Poster launched
Jani Firefox Films
Director- Bharat Singh
Producer- Amit Jani
Lyrics- Amit Jani
Singer- Preeti Saroj
Actress- Farheen falak
Creatives- Saurav Shaan Yadav, Aditya Raghav pic.twitter.com/du5EuHgkQt— Amit Jani (@AmitJaniIND) August 17, 2023
सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ से शुरू हुई। सचिन पबजी गेम खेलता था और सीमा भी। गेम खेलते हुए ही दोनों संपर्क में आए। फिर बातचीत शुरू हुई। दोनों घंटों तक बात करने लगे, जबकि सीमा शादीशुदा थीं और और उनके 4 बच्चे भी हैं। फिर सीमा नेपाल के रास्ते से होते हुए इंडिया के ग्रेटर नोएडा आ गई।
Read Also: एल्विश यादव ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर संग की मुलाकात, ट्वीट कर कहा- ‘सिस्टम’ (indianews.in)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.