Mr India Premraj Arora Died: मिस्टर इंडिया रह चुके प्रेमराज अरोड़ा का 42 की उम्र में हुआ निधन, बाथरूम में मिला शव

India News (इंडिया न्यूज़), Mr India Premraj Arora Died, दिल्ली: इन दिनों लगातार दर्शकों के लिए ऐसी खबरें आ रही हैं जिन्हें सुनकर सभी स्तब्ध है। जहां हाल ही में जाने माने टीवी एक्टर नीतेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई थी। वहीं अब देश के फेमस बॉडी बिल्डर और मिस्टर इंडिया रहा चुके प्रेमराज अरोड़ा का भी निधन हो गया है। प्रेमराज की उम्र महज 42 साल थी और उनकी मौत की वजह भी हार्ट अटैक बताई जा रही हैं।

वॉशरूम में मिल मिस्टर इंडिया का शव 

बात दें की 42 वर्षीय पूर्व मिस्‍टर इंडिया प्रेमराज अरोड़ा का शव गुरुवार को वॉशरूम में पाया गाया था। बताया जा रहा है कि वह वर्कआउट करने के बाद वॉशरूम गए थे। जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही प्रेमराज के परिवार वालों ने बताया कि वह किसी भी तरह का कोई नशा नहीं करते थे। वह हमेशा हेल्दी डाइट फॉलो करते थे और फिटनेस कोच और जिम इंस्‍ट्रक्‍टर होने से लोगो को भी फीट रहने के लिए प्रेरित करते थे।

दो बेटियों के पिता थे प्रेमराज

प्रेमराज अरोड़ा को वैसे तो उनकी बॉडी बिल्डिंग के कारण ही जाना जाता था, लेकिन साल 2014 में मिस्‍टर इंडिया का टाइटल जीतकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा लिया था। वही अब मौत के बाद प्रेमराज अपनी पीछे अपनी दो बेटियां और पत्नी को अकेला छोड़ गए हैं।

क्या राजू श्रीवास्तव से मिलता जुलता है केस? 

मिस्टर इंडिया की मौत ने एक बार फिर एक्टर, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की मौत की याद दिला दी है क्योंकि राजू श्रीवास्तव का मौत भी जिम में एक्सरसाइज करते वक्त अचानक बेहोश होने से हुई थी। वही हॉस्पिटल पहुंचने के बाद बताया गया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। वही कई दिनों तक कोमा में रहने के बाद उनका निधन हो गया था।

 

ये भी पढे़: कंगना का एक बार फिर फोड़ा गुस्सा, ट्विटर पर साधा सीधी निशाना

SHARE
Latest news
Related news