संबंधित खबरें
राजेश खन्ना की पत्नी होने के बावजूद भी वसीहत में कही नहीं था डिंपल कपाडिया का नाम, इन्हें सौंप कर गए थे करोड़ों की संपत्ति बाबूमोशाय
शहनाज गिल कैसे छुपाती हैं सिद्धार्थ शुक्ला का दर्द, इस Psychic ने किया बड़ा खुलासा, चौंका देगा वीडियो
अपनी गृहस्थी पर लात मारकर विदेश भाग जायेगा रजत, मृणमय से शादी कर सवि को खून के आसूं रुलाएगा अर्श
ये है दिल्ली का सबसे अमीर शख्स…हर दिन करता है करोड़ों का दान, अंबानी-अडानी को भी देता है मात
Sikandar Teaser: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज, 'सिकंदर' के टीजर में दिखाया धमाकेदार एक्शन
इस बॉलिवुड एक्ट्रेस की कार ने मजदूरों को कुचला, हुई मौत, वायरल हो रहा है वीडियो
India News (इंडिया न्यूज़), Kalki Koechlin, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन जिन्होंने ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं आज की समय की सबसे ज्यादा टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में आती है। लेकिन बता दें की वह एक फ्रांसीसी नागरिक है पर उनका पालन पोषण भारत में ही हुआ है। वहीं उनका ज्यादा तर जीवन भारत में ही बीता है। ऐसे में उनके जीवन की बात करें तो उनकों राष्ट्रीय पुरस्कार से भी समानित किया गया है।
एक्ट्रेस की पहली शादी फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से हुई थी। लेकिन उनका यह रिश्ता 2015 तक ही चल पाया और उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए। इसके बाद उन्होंने इज़राइली म्यूजिशियन Guy Hershberg को डेट करना शुरू किया जिससे 2020 में बिना शादी के उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम सप्पो रखा गया।
हाल में ही मीडिया से हुई बातचीत में कल्कि कोचलिन ने अपनी निजी जिंदगी पर खूलकर बात की है। इस बातचीत में कल्कि ने उन ट्रोलिंग के बारें में भी बताया जिसका उनको सामना करना पड़ा। जब उनकी बिना शादी के बेटी सप्पो हुई थी। इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कल्कि ने बताया कि वह एक तलाकशुदा महिला है और उनके बॉयफ्रेंड को शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन उन्होंने बच्चें को जन्म देने का फैसला सोच समझकर ही किया है। उन्होंने कहा, “शादी नहीं हुई…मैं पहले ही तलाकशुदा थी। उनका कहना था, ‘मुझे शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है।’ इसलिए हमने शादी न करने का सोच-समझकर फैसला लिया, लेकिन हम साथ रह रहे थे।’
एक शो के इंटरव्यू में कल्कि कोचलिन ने इस बात का खुलासा किया था कि कैसे उनके करियर की शुरुआत में उनको एक गोरी लड़की समझ लिया जाता था। जिस वजह से उनसे अक्सर अपने साथ ड्रग्स ले जाने के लिए पूछताछ भी कि जाती थी। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि जैसे ही वह तमिल में बोलना शुरु करती थी तो लोग अपनी बोली बदल लेते थे और उन्हें ‘अक्का’ कहकर बुलाने लगते थे।
एक इंटरव्यू में कल्कि कोचलिन ने बताया था कि बेटी सप्पो के जन्म के बाद उनके बॉयफ्रेंड गाइ हर्शबर्ग के सा उनकी बॉन्डिंग कैसी हो गई है। कल्कि ने कहा, “हम रोमांटिक होने के लिए लगातार कंपटीशन कर रहे हैं। हम माता-पिता बन गए हैं। हमारी सेक्स लाइफ कहां है? वह चली गई है। यह भूलने जैसा है। यह एक कठिन साल रहा है। उनका कहना है कि बच्चे पैदा करने के बाद 80 फीसदी कपल थेरेपी से गुजरते हैं या ब्रेकअप कर लेते हैं। हमने इनमें से कोई भी काम नहीं किया है, लेकिन यह कठिन रहा है। हम एक बेहतर जगह पर पहुंच रहे हैं, क्योंकि अब सप्पो को हमारी कम ज़रूरत है।”
ये भी पढ़े: सनी लियोनी ने अपनी तमिल फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ का टीज़र शेयर कर आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा की!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.