ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Hardik Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या से पहले इन सेलेब्स का भी दिल तोड़ चुकी है नताशा

Hardik Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या से पहले इन सेलेब्स का भी दिल तोड़ चुकी है नताशा

BY: Babli • LAST UPDATED : July 20, 2024, 9:09 am IST
ADVERTISEMENT
Hardik Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या से पहले इन सेलेब्स का भी दिल तोड़ चुकी है नताशा

Hardik Natasa Divorce

India News (इंडिया न्यूज़), Hardik Natasa Divorce: आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद और T20 शुरू होने से पहले से हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ खबरों में बनी हुई है। लेकिन तब तक उनकी तरफ से किसी तरह का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया था। लेकिन अब हार्दिक पांड्या ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई अपडेट अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दिए हैं। दरअसल हार्दिक और नताशा ने तलाक ले लिया है। हाल ही में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनोविक ने अपने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान शेयर किया है जिसके बाद हर क्रिकेट फैन और हार्दिक के चाहने वाले सदमे में है।

  • अलग हुए नताशा और हार्दिक
  • नताशा स्टेनकोविक के अफेयर्स
  • हार्दिक और नताशा की शादी

15 साल बड़ी गर्लफ्रेंड Sushmita Sen के लिए प्रोटेक्टिव दिखें Rohman Shawl, इस तरह भीड़ से बचाते आए नजर

अलग हुए नताशा और हार्दिक

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा ने अपने 6 साल के रिश्ते को खत्म कर दिया है। बता दें कि दोनों ने म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग के साथ तलाक लिया है। इस खबर के सामने आने के बाद से नताशा के पुराने अफेयर्स भी तेजी से खबरों में आ गए हैं। खबरों की माने तो नताशा का नाम रैपर बादशाह, एक्टर अली गोनी और उनके दोस्त सैम मर्चेंट और सिकंदर के साथ भी जोड़ा जा चुका है।

नताशा स्टेनकोविक के अफेयर्स

बादशाह के साथ नताशा का अफेयर तब सामने आया था जब उन्होंने डीजे वाले बाबू… में काम क्या था। एलि गोनी के साथ नताशा कई महीनों तक लिव इंग में भी रही लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। सैम मर्चेंट जाने-माने बिजनेसमैन है जिन्होंने नताशा को डेट किया था। हाल ही में नताशा को सिकंदर के साथ भी मुंबई में सड़कों पर घूमते हुए देखा गया जिसके बाद दोनों के रिलेशन की खबरें भी उड़ने लगी।

हीरामंडी, कोटा फैक्ट्री नहीं, इन शो ने साल 2024 में OTT पर मचाया धमाल

हार्दिक और नताशा की शादी

2020 में शादी करने के बाद नताशा और हार्दिक को 30 जुलाई को एक बेटे का आशीर्वाद मिला। पांड्या और नताशा ने अपने शादी के लगभग 3 साल बाद फरवरी 2023 में उदयपुर में शादी की कसम को दोबारा दौहराया था। अब हार्दिक और नताशा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने तलाक की जानकारी अपने फ्रेंड्स को दी है। उन्होंने बताया कि दोनों मिलकर अपने बेटे की परवरिश करेंगे।

Anjali Merchant ने बहन राधिका के रिसेप्शन में पहना अपनी शादी का लहंगा, इस तरह किया स्टाइल

Tags:

Aly GoniHardik PandyaHardik Pandya DivorceHardik Pandya SonIndia newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsNatasa StankovicNatasa Stankovic Divorcenews indiasam merchanttoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT