होम / ‘हैरी पॉटर’ फेम सर माइकल गैंबोन का 82 साल की उम्र में हुआ निधन, इस बीमारी की वजह से हुई मौत

‘हैरी पॉटर’ फेम सर माइकल गैंबोन का 82 साल की उम्र में हुआ निधन, इस बीमारी की वजह से हुई मौत

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : September 28, 2023, 6:48 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Sir Michael Gambon Died: हॉलीवुड फिल्म ‘हैरी पॉटर’ (Harry Potter) में एल्बस डंबलडोर की भूमिका निभाने वाले एक्टर सर माइकल गैंबोन (Sir Michael Gambon) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि सर माइकल गैंबोन का हाल ही में निधन हो गया है। बता दें कि उन्होंने 82 साल की उम्र में अस्पताल में आखिरी सांसे ली है। इस बात की जानकारी एक्टर की पत्नी और बेटे ने दी है। सर माइकल गैंबोन की मौत की खबर से ना सिर्फ उनकी फैमिली बल्कि फैंस को भी गहरा सदमा लगा है।

एक्टर की पत्नी ने निधन की जानकारी देते हुए कही ये बात

रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि सर माइकल गैंबोन के निधन की जानकारी उनकी पत्नी लेडी गैंबोन और बेटे फर्गस ने दी है। उन्होंने कहा, “हमे सर माइकल गैंबोन के निधन की घोषणा करते हुए बहुत ज्यादा दुख हो रहा है। वो एक प्यारे पति और पिता थे।”

इस बीमारी की वजह से हुई एक्टर की मौत

दिवंगत एक्टर सर माइकल गैंबोन की पत्नी ने आगे कहा, “सर माइकल गैंबोन की मौत निमोनिया की बीमारी की वजह से हुई है। इस बीमारी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद उन्होंने दम तोड़ दिया।

उन्होंने ये भी कहा, “सर माइकल ने बहुत ही शांति के साथ 82 साल की उम्र में आखिरी सांसे ली है। ऐसे में हम चाहते हैं कि आप इस बुरे वक्त में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और आपके समर्थन और प्यार के संदेशों के लिए धन्यवाद।”

थिएटर में भी किया था बेहतरीन काम

सर माइकल ने ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि थिएटर्स में भी उम्दा भूमिका निभाई है। सर माइकल गैंबोन ने पिंटर, बेकेट और एक्बोर्न के नाटकों में बेहतरीन काम किया है। लेकिन फैंस उन्हें ज्यादात्तर हैरी पॉटर के लिए ही याद करते हैं।

 

Read Also: कटरीना कैफ ने सनी कौशल को किया बर्थडे विश, कहा- ‘द बेस्ट देवर’ (indianews.in)

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT