होम / रिकी केज ने 3 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर लगाई हैट्रिक

रिकी केज ने 3 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर लगाई हैट्रिक

Priyambada Yadav • LAST UPDATED : February 6, 2023, 12:39 pm IST

इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Grammy awards 2023) इंडियन सिनेमा के लिए साल 2023 की शुरुआत अच्छी दिख रही हैे, पहले साउथ सिनेमा से ‘आरआरआर’ फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर नॉमिनेशन में एंट्री हुई फिर लंबे समय से बड़े पर्दे पर मंद पड़ने के बाद,चार साल बाद बॉलीवुड में शाहरुख की कमबैक फिल्म ‘पठान’ ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही हैं।

वहीं फिल्मों के साथ ही म्यूजिक की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड में भी अब भारत का डंका बज रहा है। दरअसल, ग्रैमी अवॉर्ड शो पांच फरवरी को लॉस एंजलिस में आयोजिक किया गया। जिसमें ग्रैमी अवॉर्ड से कई स्टार्स को उनके म्यूजिक वर्क के लिए से नवाजा गया, इस अवॉर्ड शो में भारत के तरफ से 5 अगस्त, 1981 को यूएस में जन्में और बैंगलुरू के रहने वाले रिकी केज को एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया है। बता दें, रिकी केज ने ग्रैमी अवॉर्ड पहली बार नहीं जीता है। वह यह अवॉर्ड तीसरी बार जीत रहे हैं। सबसे पहले उन्हें 2015 में यह अवॉर्ड ‘विंड ऑफ समसारा’ के लिए मिला था।

रिकी को बच्पन से ही संगीत का शौक रहा है, क्योंकि पढ़ाई के दौरान ही रिकी रॉक बैंड का हिस्सा बन गए थे और यहीं से उनका म्यूजिक करियर शुरू हुई।

Also Read: सरकार ने चीन सहित विदेशी इकाइयों द्वारा संचालित 232 ऐप किए ब्लॉक

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT