संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News(इंडिया न्यूज), Kartik Aryan Transformation Video, बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय कार्तिक आर्यन अपनी हर फिल्म के लिए कितनी मेहनत करते हैं इस बात से तो हर कोई वाखिफ हैं। एक्टर जीतोड़ मेहनत करके अपने फैंस को हर बार कुछ न कुछ नया पेश करने की चाह में जुटे रहते हैं।
ऐसे ही फिर एक बार अपनी नई पेशकश चंदू चैम्पियन (Chandu Champion) के साथ एक्टर अपने फैंस के लिए एक और नया तोहफा ले आए हैं। इन दिनों एक्टर अपनी इसी आगामी फिल्म के प्रमोशंस में लगे हुए हैं। कभी दिल्ली तो कभी दुबई कार्तिक इन दिनों हर देश जा जाकर अपनी फिल्म का प्रचार कर लोगो से उनकी फ़िल्म को जोड़ रहे हैं।
थप्पड़ कांड को सपोर्ट करने वालों पर भड़की Kangana, बोलीं- ‘कोई भी अपराध किसी वजह से…’IndiaNews
View this post on Instagram
कार्तिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले एक्टर्स में से एक हैं। इसी बीच उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो शेयर किया हैं जिसे देखते ही उनके फैंस की तो हवाइयां ही उड़ गई। इस वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं की एक फोटो में दो व्यक्ति नजर आ रहे हैं जिसमे लेफ्ट साइड पर एक मोटा सा व्यक्ति खड़ा हैं तो व्ही राइट साइड में एक फुल फिट बॉडी वाला इंसान खड़ा हैं जिसे तो सब जानते ही हैं लेकिन ये लेफ्ट वाले को भी ज़रा जान लीजिये जनाब क्योकि ये भी आप ही के फेवरेट एक्टर कार्तिक ही हैं।
8 जून को अपना ये वीडियो शेयर करते ही कार्तिक ने सबके होश उड़ा डाले। जैसा कि वीडियो में देखा भी जा सकता है कि दोनों ही साइड्स वाले लड़को में कितना फर्क हैं तो ज़रा सोचिये इस मोटे से पतले इंसान तक सफर खुद एक्टर के लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा होगा लेकिन कहते हैं न एक अच्छा एक्टर ही वही हैं जो हर चुनौती को पार कर अपने फैंस को खुश करने के लिए सब कुछ कर डाले।
अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो को शेयर करते हुए वह कहते दिखे कि, उन्हें नहीं लगा था कि इतना बड़ा चैलेंज होगा। उन्होंने रात-दिन एक करके जिम में पसीना बहाया, स्विमिंग की और बॉक्सिंग तक करके वजन घटाया। तब जाकर अभिनेता ‘चंदू चैम्पियन’ के लिए फैट टू फिट बन सके।
कार्तिक की मोस्ट फेवरेट वेबसीरिज़ रह चुकी ‘फ्रेडी’ में वह 90 किलो के थे और वही उनकी फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ के लिए वह 72 किलो तक पहुंचने के लिए उन्होंने हर एक कोशिश कर खुद को साबित किया। अभिनेता ने ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “90 किलो (फ्रेडी) से 72 किलो (चंदू चैम्पियन) तक, मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी शुरू होने वाली है।” आज उनकी फिल्म का गाना ‘सरफिरा’ भी रिलीज हुआ है जिसे फैंस को खूब एंटरटेन किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.