संबंधित खबरें
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
India News (इंडिया न्यूज़), India’s Best Dancer 3 Winner, दिल्ली: सोनी टीवी के मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 की ट्रॉफी का विनर अब चुन लिया गया है। शो के बारे में बताएं तो शो के अंदर पूरे भारत से अलग-अलग जगह से डांसर आते हैं और अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। ऐसी कला का प्रदर्शन करते हुए अपनी डांसिंग से सभी जज का दिल जीत और ऑडियंस को अपना बना कर इस ट्रॉफी को अपना नाम करने वाले कलाकार ने साबित कर दिया कि वह कुछ भी कर सकते हैं।
बता दे की इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 की ट्रॉफी समर्पण लामा के नाम कर दी गई है। समर्पण असम से बिलॉन्ग करते हैं। उनका जन्म भी असम में ही हुआ लेकिन उनकी कर्मभूमि महाराष्ट्र है। वही इंडियाज बेस्ट डांसर में शामिल होने से पहले समर्पण पुणे में काम किया करते थे। शो के दौरान अपने मजाकिया स्वभाव से समर्पण ने ऑडिशन राउंड के दौरान ही जाजो के सामने इस शो में आने का अपना इरादा साफ कर दिया था। समर्पण ने अपने लक्ष्य को साफ करते हुए कहा था कि उन्हें पैसे कमाने हैं और साथ ही अपने घर वालों को बताना चाहते हैं कि उनका बेटा जिंदा है।
We can imagine #SamarpanLama🚶🏻🚶🏻♂moonwalking his way to the 1ssstttt position! Congratulations to the WINNER of #IndiasBestDancer3 along with his partner choreographer #BhawnaKhanduja#IndiasBestDancer #IBD #Dancer #Dance #HarMoveSeKarengeProve #IBD3 pic.twitter.com/l363k87hyJ
— sonytv (@SonyTV) September 30, 2023
समर्पण के पिता के बारे में बताएं तो वह पिछले 17 सालों से कतार में काम कर रहे हैं। वही उनके परिवार असम में रहता है। यह वजह है कि वह पुणे में रहकर काम करते हैं और डांस भी करते हैं। लेकिन समर्पण पुणे में रहने की वजह से ना अपने पिता से मिल पाते हैं और ना ही अपने परिवार वालों से, इस बारे में बात करते हुए ऑडिशन राउंड में ही उन्होंने टीवी पर आकर अपने घर वालों के लिए मैसेज में कहा, ‘टीवी पर आकर मैं अपने घर वालों को भी बता पाऊंगा की देखो तुम्हारा बेटा भी जिंदा है और कुछ कर रहा है’ लेकिन शो ने बड़ा सरप्राइज देते हुए ग्रैंड फिनाले में समर्पण के परिवार को उनसे मिलाया उनके पापा ने भी 17 साल के बाद वीडियो कॉल के जरिए समर्पण से बात की।
शो के दौरान अपने दिल की बात जज के साथ साझा करते हुए समर्पण ने यह भी कहा था कि शो जीतने के बारे में उन्होंने कुछ भी सोचा नहीं है लेकिन उन्होंने कई डांस रियलिटी शोज में देखा है कि लोग ऑडिशन में आकर डांस करते हैं एक बार उनका चेहरा टीवी पर दिख जाता है और फिर वह पूणे या नासिक में कई लोकल डांस शो को जज करने लगते हैं। समर्पण भी ऑडिशन देकर अपने लिए इस तरह का अच्छा इनकम सोर्स बनाना चाहता है।
समर्पण ने अपनी इसी तरह की बातों से जज का दिल जीत और उन्हें खूब हंसाया लेकिन डांस पर भी उन्होंने खूब मेहनत की है। उनके पहले ही डांस परफॉर्मेंस को देखकर टेरेंस इतनी ज्यादा खुश हुए कि उन्होंने अपने सोने की चेन समर्पण को तोहफे में दे दी। जज के साथ जनता का सबसे ज्यादा वोट भी समर्पण को ही शो में मिला जिस वजह से वह विनर बन गए।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.