ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / काजोल को पैपराजी कल्चर पर आया गुस्सा, कहा, ‘दो पैप्स पूरे रास्ते कर रहे थे पिछा’

काजोल को पैपराजी कल्चर पर आया गुस्सा, कहा, ‘दो पैप्स पूरे रास्ते कर रहे थे पिछा’

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : July 14, 2023, 10:17 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

काजोल को पैपराजी कल्चर पर आया गुस्सा, कहा, ‘दो पैप्स पूरे रास्ते कर रहे थे पिछा’

Kajol On Paparazzi

India News (इंडिया न्यूज़), Kajol On Paparazzi: बीते कुछ समय में सेलिब्रिटीजी ने पैपराजी कल्चर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कई सेलेब्स पैपराजी के कल्चर के लिए भड़के हैं। आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और जया बच्चन भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। कई सेलेब्स को पैपराजी का पीछा करना पसंद नहीं आता। अब इस लिस्ट में काजोल भी शामिल हो गई हैं। काजोल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात पर गुस्सा जाहिर किया है। काजोल ने बताया कि वो समझती हैं कि पैपराजी को पोज करना उनकी जॉब का हिस्सा है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पैपराजी के पीछा करने पर सवाल उठाया है।

काजोल ने पैपराजी कल्चर पर किया गुस्सा

आपको बता दें कि एक्ट्रेस काजोल ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है अब ये ज्यादा हो गया है। ये एक पेंडुलम है, इसकी शुरुआत हुई, और यह गति पकड़ रहा है, गति पकड़ रहा है, और यह अभी चरम पर है। इसे नीचे आना ही होगा क्योंकि कहीं न कहीं हम एक्टर्स हैं, यह संतुलन का सवाल है, यह नीचे आएगा।”

काजोल को पैपराजी ने किया था फॉलो

इसके आगे काजोल ने एक घटना को याद कर कहा, “एक दिन में ब्रांदा क्रॉस कर रही थी। इन लोगों ने मेरी कार को देख लिया। उन्होंने मुझे फॉलो किया। मैं शूट के लिए नहीं गई, मैं किसी पब्लिक प्लेस पर नहीं गई। मैं किसी होटल या रेस्टोरेंट नहीं गई। उन्होंने मेरी कार को पूरे रास्ते फॉलो किया।”

काजोल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने को लेकर कही ये बात

काजोल ने आगे कहा, “अगर ये ही घटना किसी कॉमन पर्सन के साथ हुई होती तो वो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते। क्योंकि मैं स्टार हूं तो मैं नहीं कह सकती कि तुम मुझे क्यों फॉलो कर रहे हो? क्योंकि मैं स्टार हूं तो मैं इससे डर नहीं सकती हूं, क्योंकि मैं स्टार हूं। वहां 7-8 लोग कैमरा लेकर खड़े होंगे बिना ये जाने मैंने क्या पहन रखा है। मुझे हमेशा अपने गार्ड को साथ रखना पड़ता है।”

 

Read Also: दीपिका कक्कड़ ने अपने बेटे का नाम किया रिवील, ट्रोल होने पर वीडियो किया डिलीट (indianews.in)

Tags:

KajolPaparazziThe Trialकाजोलपैपराजी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT