ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Kal Ho Naa Ho: फिल्म के 20 साल पुरे होने पर प्रीति जिंटा ने शेयर की पोस्ट, लिखी ये बात

Kal Ho Naa Ho: फिल्म के 20 साल पुरे होने पर प्रीति जिंटा ने शेयर की पोस्ट, लिखी ये बात

BY: Babli • LAST UPDATED : November 29, 2023, 10:39 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Kal Ho Naa Ho: फिल्म के 20 साल पुरे होने पर प्रीति जिंटा ने शेयर की पोस्ट, लिखी ये बात

Preity Zinta from Kal Ho Naa Ho

India News(इंडिया न्यूज़), Kal Ho Naa Ho, दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक प्रीति जिंटा की फिल्म कल हो ना हो भी एक रही हैं। कल फिल्म ने रिलीज के 20 साल पुरे किए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कल, करण जौहर ने फिल्म की रिलीज़ के 20 साल पूरे होने पर एक हार्दिक नोट शेयर किया था। और अब फिल्म में एहम किरदार निभाने पर प्रीति जिंटा ने भी फिल्म के कुछ किस्सों को याद कर पोस्ट शेयर की थी।

20 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट

प्रीति जिंटा ने सबसे पहले फिल्म का एक सीन साझा किया, जिसने उन्हें फिल्म में नैना के रूप में एंट्री की थी। इसमें सैफ अली खान, सुषमा सेठ, जया बच्चन और राजपाल यादव को आखिरी बार याद करते हुए दिखाया गया है कि नैना कब मुस्कुराई थी। प्रीति ने वीडियो को लाल दिल वाले इमोजी के साथ साझा किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म से जुड़ा एक और इमोशनल सीन शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस शाहरुख के साथ दिखाई दे रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

फिल्म को याद कर लिखी ये बात

फिल्म के सीन को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा, “कल हो ना हो मेरी सबसे दुखद और सुखद फिल्म थी। उन यादों की जगह कोई नहीं ले सकता और मैं इस अविश्वसनीय फिल्म को बनाने के लिए हमेशा यश अंकल का आभारी रहूंगा। यह आखिरी बार था जब वह सेट पर थे। आपके जैसा कभी कोई नहीं होगा यश अंकल, आप जब गए तो मेरे दिल के टुकड़े को अपने साथ ले गए। यह फिल्म मुझे हमेशा आपकी याद दिलाएगी. मेरे दिल की गहराई से धन्यवाद। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी #Memories #20YearsOfKalHoNaaHo #KalHoNaaHo #KHNH #YashJohar #JayaBachchan @iamsrk #SaifAliKhan @nikkhiladvani @karanjohar @apoorva1972,”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

कल हो ना हो के बारे में

दिवंगत यश जौहर ने अपने प्रोडक्शन बैनर, धर्मा प्रोडक्शंस के तहत अपने बेटे करण जौहर के साथ कल हो ना हो का सपोर्ट किया था। निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 28 नवंबर 2003 को रिलीज़ हुई थी। करण जौहर ने कहानी और पटकथा लिखी थी। फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान, जया बच्चन, सुषमा सेठ, रीमा लग्गू, लिलेट दुबे, डेलनाज पॉल, शोमा आनंद, केतकी दवे, झनक शुक्ला और सुलभा आर्य समेत कई दिग्गज कलाकार दिखाई दिए थे।

 

ये भी पढ़े-

Tags:

"Kal Ho Naa HoIndia newsIndia News EntertainmentKaran JoharPreity ZintaSaif ali khanShah Rukh KhanYash Johar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT