संबंधित खबरें
ये है भारत की सबसे अमीर हसीना, बड़े पर्दे को दिखाया ठेंगा, फिर भी करोड़ों में है नेटवर्थ, दीपिका-कैटरीना को भी देती है मात
सातवें महीने की प्रेग्नेंसी में सीमा हैदर ने मचाया ग़दर…पति संग करती दिखी ऐसा कारनामा, कि लोग भी बोले पड़े- 'कुछ तो ख्याल करो'
एक छोटे से रोल ने ही इस अदाकारा को बना दिया था सुपरस्टार, बीते साल 3 फिल्मों में किया था काम, फिर ऐसी फूटी किस्मत कि…
कोई आम इंसान नहीं हैं अरमान की वाइफ आशना श्रॉफ, हर दिन करती हैं करोड़ों की कमाई! हैरान कर देगी नेटवर्थ
'अभी तो और दर्द…', 8 कीमोथेरेपी के बाद भी कैंसर के दर्द से तड़प रहीं हिना खान, आंखों में आंसू देख फैंस हुए परेशान
इस सुपरस्टार को देखने के लिए लगती थी लाइन, 70 से ज्यादा हुई थीं सर्जरी, मुस्लिम होकर भी कहलाए हनुमान भक्त
India News (इंडिया न्यूज़) Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपनी बेहतरीन फिल्मों और अपने बेबाक अंदाज़ के कारण सुर्खियों में रहतीं हैं। वह समाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखती नजर आती हैं, इस कड़ी में कंगना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करती नजर आईं हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां ट्रोलर्स पीएम मोदी को ठीक से शराब का गिलास ना पकड़ने पर पीएम मोदी को ट्रोल कर रहे हैं। इस संबंध में, कंगना ने आदरणीय प्रधानमंत्री का समर्थन किया और वह ट्रोलर्स की क्लास लगाती नज़र आईं।
कंगना रनौत ने पीएम मोदी के समर्थन में ट्रोल्स के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा कि कैसा कलियुग मनुष्य के सर पे नाच रहा है, जो की पशुओं के मास या रक़्त का आहार नहीं करता, जो कभी धूम्रपान या मदिरा सेवन नहीं करता ऐसे भले मानुष को नीचा दिखाया जा रहा है की पेग पकड़ कर हवा में घुमाना नहीं आता। ‘क्या जो बाइडन जमीन पर बैठकर हाथ से खाना खा सकते हैं क्या? हमारे प्रधानमंत्री को उन चीजों की चिंता क्यों करनी चाहिए, जो उनके हितों और मानकों से नीचे है?
कैसा कलियुग मनुष्य के सर पे नाच रहा है, जो की पशुओं के मास या रक़्त का आहार नहीं करता, जो कभी धूम्रपान या मदिरा सेवन नहीं करता ऐसे भले मानुष को नीचा दिखाया जा रहा है की पेग पकड़ कर हवा में घुमाना नहीं आता।
Alcohol is medically/clinically/ scientifically in every way proven to be…— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 12, 2023
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी हाथ में एक गिलास पकड़े नजर आ रहे हैं, और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कुछ कहते हैं, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हंसने लगते हैं। इसी वीडियो के वायरल होने के बाद से लोगों ने पीएम को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
https://twitter.com/Cryptic_Miind/status/1701171995243942289?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1701171995243942289%7Ctwgr%5E41b9f9e17be268ae378d2720fd242a0758c74ef3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fkangana-ranaut-reacted-after-pm-narendra-modi-got-trolled-for-not-knowing-how-to-hold-a-peg-2023-09-13
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.