संबंधित खबरें
70 साल के एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, क्रिटिकल कंडीशन में हुए अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है हालत?
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'देवा' का पहला गाना 'भसड़ मचा' हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देंगे एक्टर के डांस मूव्स
संगीत के सरताज इस सिंगर ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला संग रचा ली थी शादी? 4 शादी होने के बावजूद भी बोले- 'औरतों को पहले…'
'चलो बुर्का पहनो', नमाज पढ़ो…', शाहरुख खान ने गुस्से से बौखलाकर पत्नी से कही ये बात, सुनकर परिवार के उड़ गए थे होश
CM पेमा खांडू ने अरुणाचली एक्ट्रेस को BB-18 में जिताने के लिए उठाया बड़ा कदम, खुद पोस्ट कर लोगों से की ये खास अपील
अदा शर्मा ने बताई सनातन धर्म की परिभाषा, हर जीव को कहा एक परिवार का हिस्सा, नॉनवेज खाने वालों को दे डाली नसीहत
India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut on Celebs Dance At Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग फंक्शन में पूरा बॉलीवुड मौजूद था। अमिताभ बच्चन से लेकर शाह रुख खान तक, लगभग हर बड़ा नाम प्री-वेडिंग फंक्शन में नजर आया। हालांकि, इस ग्रैंड पार्टी में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) नजर नहीं आईं। वहीं, अब उन्होंने अंबानी की पार्टी में डांस करने वाले स्टार्स पर तंज कसा है। बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं, जो हर मुद्दे पर बेबाक राय सामने रखने के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही कंगना ने देश की सबसे बड़ी शादी को लेकर भी अपनी राय रखी है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं, जहां वो अपने प्रोफेशनल से पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहतीं हैं। अब इसी बीच कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का एक इंटरव्यू शेयर करते हुए कंगना ने उनकी तारीफ की और बताया कि कैसे करोड़ों मिलने पर भी उन्होंने कभी किसी शादी में परफॉर्म नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने खुद की लता मंगेशकर से तुलना भी की। कंगना ने उस इंटरव्यू का हिस्सा शेयर किया, जिसमें लता मंगेशकर ने कहा, “अगर आप मुझे पांच मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आऊंगी।”
कंगना रनौत ने इस पोस्ट में लिखा, “मैं बदतर आर्थिक परेशानियों से गुजर चुकी हूं, लेकिन लता जी और मैं केवल दो लोग हैं जिनके गाने बेहद हिट हैं (फैशन का जलवा, घनी बावली हो गई, लंदन ठुमकदा, साडी गली, विजय भवा) हमारे नाम हैं, लेकिन चाहे मुझे कितना भी लालच दिया गया हो, मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया।”
यह भी पढ़े: Showtime: मौनी रॉय और इमरान हाशमी ने किसिंग सीन से स्क्रीन पर लगाई आग, इस वीडियो में दिखाई हॉट केमिस्ट्री
कंगना रनौत ने आगे लिखा, “कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए गए, जल्द ही मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली। पॉपुलैरिटी और पैसे को ना कहने के लिए मजबूत चरित्र और गरिमा की जरूरत होती है। शॉर्ट कट की दुनिया में युवा पीढ़ी को ये समझने की जरूरत है कि केवल वही धन अर्जित किया जा सकता है जो ईमानदारी का धन है।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.