ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / सुमोना चक्रवर्ती के होंठों पर कपिल शर्मा के चुटकुलों ने किया परेशान, अर्चना पूरन सिंह को देना पड़ा दिलासा

सुमोना चक्रवर्ती के होंठों पर कपिल शर्मा के चुटकुलों ने किया परेशान, अर्चना पूरन सिंह को देना पड़ा दिलासा

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : July 14, 2023, 11:53 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सुमोना चक्रवर्ती के होंठों पर कपिल शर्मा के चुटकुलों ने किया परेशान, अर्चना पूरन सिंह को देना पड़ा दिलासा

Sumona Chakravarti On The Kapil Sharma Show

India News (इंडिया न्यूज़), Sumona Chakravarti On The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) भी नजर आती है। कई बार शो के होस्ट उनके होठों को लेकर फब्तियां कसते नजर आते थे। इसे लेकर सुमोना चक्रवर्ती को काफी अपमानित किया जाता था। अब एक्ट्रेस में इस बारे में बात की है। बता दें कि कपिल शर्मा सुमोना चक्रवर्ती के होठों को लेकर काफी कमेंट करते थे। वो इससे इनसिक्योर हो जाती थी। हालांकि, अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) उनका समर्थन करती थी।

सुमोना चक्रवर्ती के होठों पर कपिल शर्मा का मजाक

आपको बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने जानकारी दी है कि शो में काम करते समय है, जब कपिल शर्मा उनके होठों को लेकर कमेंट करते थे। तब उन्हें बुरा लगता था। इसके अलावा, यह इतना खराब होता था कि लोगों को यह शो महिला विरोधी होने की भावना होने लगी थी। इस दौरानअर्चना पूरन सिंह ने सुमोना चक्रवर्ती को संभाला। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान कई लोगों ने शो को महिला विरोधी भी बताया था।

सुमोना ने होठों और लिपस्टिक का मजाक उड़ाने पर कही ये बात

सुमोना चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में कहा, “एक दिन मैं उदास होकर बैठी थी, तब अर्चना पूरन सिंह मेरे पास आई और उन्होंने मुझसे बात की। इस पर मैंने कहा- उन्होंने मेरे चेहरे, मेरे होठों और मेरी लिपस्टिक का मजाक उड़ाया है। इसके अलावा, मैं अपनी लाइनें नहीं भूलती, वह भूल जाता है तो वह कुछ भी कह देता है। मैं कोई स्टैंड अप कॉमेडियन नहीं हूं। मैं उनकी तरह तुरंत जोक नहीं बना सकती अगर मैं तुरंत जोक बनाऊं,तो शायद किसी को नहीं समझ आएगा।”

कपिल शर्मा की पत्नी का रोल करती है सुमोना

वही, ‘द कपिल शर्मा शो’ में सुमोना चक्रवर्ती शो के होस्ट कपिल शर्मा की पत्नी की भूमिका में नजर आती है। शो में एक नया एडिशन कृष्णा अभिषेक के रूप में किया गया है। अर्चना पूरन सिंह शो की जज है। सुमोना ने अब अपने होठों को लेकर बात की है। उन्होंने कहा है कि उनके कमेंट के कारण उन्होंने लाल कलर की लिपस्टिक लगाने बचती है और वह काफी इनसिक्योर हो गई है।

 

Read Also: काजोल को पैपराजी कल्चर पर आया गुस्सा, कहा, ‘दो पैप्स पूरे रास्ते कर रहे थे पिछा’ (indianews.in)

Tags:

Sumona ChakravartiThe Kapil Sharma Show

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT