होम / मनोरंजन / शाहरुख-रानी के इंटीमेट सीन को लेकर आपस में भिड़ गए थे करण जौहर-आदित्या चोपड़ा, इस फिल्म को लेकर हुआ था झगड़ा

शाहरुख-रानी के इंटीमेट सीन को लेकर आपस में भिड़ गए थे करण जौहर-आदित्या चोपड़ा, इस फिल्म को लेकर हुआ था झगड़ा

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 6, 2023, 7:17 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

शाहरुख-रानी के इंटीमेट सीन को लेकर आपस में भिड़ गए थे करण जौहर-आदित्या चोपड़ा, इस फिल्म को लेकर हुआ था झगड़ा

Karan Johar On Aditya Chopra Fight

Karan Johar On Aditya Chopra Fight: बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स की बात करें करण जौहर और आदित्या चोपड़ा का नाम सबसे पहले शामिल हगा। इन दोनों फिल्ममेकर की दोस्ती भी जगजाहिर है। मगर क्या आपको ये पता है कि बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के बीच एक फिल्म में इंटीमेन सीन को लेकर आदित्य चोपड़ा और करण जौहर के बीच झगड़ा हो गया था। हाल ही में करण जौहर ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया है।

आपस में टकरा गए थे दोनों फिल्ममेकर्स

करण जौहर ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान अपने और आदित्य चोपड़ा के बीच हुए झगड़े की बात बताई है। करण जौहर ने बताया, “हम फिल्म ‘कभी अलविदा न कहना’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी शादीशुदा होने के बाद अपने पार्टनर को चीट कर एक दूसरे को प्यार करते हैं। मैं इन दोनों की बॉन्डिंग को और बेहतर दिखाने के लिए फिल्म में इंटीमेट सीन के लिए तैयारियां कर रहा था। लेकिन ये आदित्य चोपड़ा को कुछ खास अच्छा नहीं लग रहा था।”

इस फिल्म को लेकर हुआ था झगड़ा

करण ने कहा, “आदित्य को लग रहा था कि भारतीय ऑडियंस इस तरह से शादी के बाद एक्ट्रा मैटेरियल अफेयर वाले किस्से में कम भरोसा रखती है। खासतौर पर आप उसमें इंटीमेट सीन दिखाओ। आदित्य ने मुझे आधी रात पर कॉल कर ऐसा करने से मना किया और मैंने उनकी बात नहीं सुनी, जिसको लेकर मेरी उनसे गंदी लड़ाई भी हुई। लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद मुझे ये एहसास हुआ का वाकई आदित्य अपनी जगह पर सही थे।”

इस फिल्म में बदलाव करना चाहगें करण 

इंटरव्यू के दौरान करण जौहर से जब ये सवाल किया गया कि “अगर आपको मौका मिले कि पास्ट में जाकर किसी फिल्म में चेंजिस करना चाहते हैं तो वह कौन सी फिल्म होगी?” इस का जवाब देते हुए करण जौहर ने कहा कि वो फिल्म कोई और फिल्म नहीं बल्कि ‘कभी अलविदा न कहना’ ही होगी।

Also Read: सिद्धार्थ और कियारा एक बार फिर बड़े पर्दे पर आएंगे नज़र, शादी के बाद इस प्रोड्यूसर संग मिलाया हाथ

Also Read: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल सील, उमेश पाल हत्याकांड का तैयार हुआ था ‘ब्लूप्रिंट’

Tags:

Aditya ChopraBollywood NewsKaran JoharRani MukerjiShahrukh Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT