संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Karan Johar on Mother Hiroo Johar Birthday Wish Post: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) किसी पहचान के मोबताज नहीं हैं। उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बता दें कि आज सोमवार, 18 मार्च को करण जौहर की मां और धर्मा प्रोडक्शंस के मालिकों में से एक हीरू जौहर (Hiroo Johar) अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। इस खास दिन पर उनके बेटे ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। करण ने हीरू जौहर के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। ये पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने इमोशनल नोट लिखा है।
Vicky Kaushal ने Triptii-Ammy संग काम करने को लेकर की घोषणा, वीडियो जारी कर दिया दिलचस्प मोड़
आपको बता दें कि करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो पर करण जौहर अपनी मां को प्यार से हग करते हुए नजर आ रहें हैं। दूसरी फोटो में हीरू जौहर अपने पोते-पोती यश और रूही के साथ नजर आ रहीं हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मां प्रकृति की शक्ति हैं, वो बिना शर्त प्यार को उस स्तर तक ले जाती हैं, जो लगभग अवास्तविक है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसी मां मिली, जिसने मुझे जमीन पर खड़ा किया और मुझे विश्वास दिलाया कि पेशेवर उपलब्धियां हमें परिभाषित नहीं करतीं।”
इसके आगे उन्होंने लिखा, “हमारा व्यवहार परिभाषित करता है। उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि अच्छाई महत्वाकांक्षा से अधिक महत्वपूर्ण है। धैर्य ही मुझे अंतिम मान्यता देगा, आपको प्यार मां और जन्मदिन मुबारक। मुझे इस दुनिया में लाने और मेरी दुनिया बनने के लिए धन्यवाद।”
यह भी पढ़ें: महीनों बाद Vicky Kaushal ने सैम बहादुर और एनिमल के क्लैश होने का किया खुलासा, कही ये बात
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Arbaaz की दूसरी शादी के खिलाफ थीं अर्पिता-अलवीरा, अपने 8 साल के बेटे से नहीं मिलवाना चाहती थीं Sshura
करण जौहर के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी हीरू जौहर को बर्थडे विश किया है। मलाइका अरोड़ा ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे हीरू आंटी।” कटरीना कैफ ने हार्ट वाले इमोजी शेयर किए हैं। सुनीता कपूर ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे हीरू।” काजोल ने लिखा, हैप्पी हैप्पी बर्थडे हीरू आंटी।” सोनी राजदान ने लिखा, “टूर डे फोर्स प्यारे हिरो को जन्मदिन मुबारक हो, कृपया उसे मेरी ओर से एक बड़ा गले लगाएं।” इनके अलावा सिकंदर खेर, हुमा कुरैशी, मनीष मल्होत्रा समेत कई स्टार्स ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.