संबंधित खबरें
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra on Karwa Chauth 2023: आज देशभर में करवा चौथ का जश्न देखने को मिल रहा है। आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मना रही हैं। अब बी-टाउन की नई नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी इस साल अपना पहला करवाचौथ मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति के राघव चड्डा (Raghav Chadha) के लिए व्रत रखा है। परिणीति चोपड़ा ने अपने पहले करवा चौथ की कईं फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है।
परी ने पति के साथ ढेर सारी पिक्चर्स शेयर की हैं, जिनमें कहीं राघव परिणीति चोपड़ा को पानी पिलाकर उनकी व्रत खुलवाते दिख रहें हैं।
तो कहीं उनके हाथ पर मेहंदी लगाते। इन फोटोज़ के साथ परिणीति चोपड़ा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “पहला करवाचौथ मुबारक हो माय लव।”
इससे पहले न्यूली वेड परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक जैसी दो फोटो शेयर की हैं। इन फोटोज में परिणीति ने अपनी करवाचौथ की स्पेशल मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस की मेंहदी बेहद खास है, फोटो में दिखाई दे रहा है कि उनकी मेंहदी में एक औरत हाथों में छन्नी लिए चांद का दीदार करती बनाई गई है।
इसके साथ ही उनका आउटफिट भी झलक इस फोटो में देखने को मिली है। एक्ट्रेस परिणीति ने सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने अपनी शादी का चूड़ा भी कैरी किया है। एक फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “चांद का इंतजार।”
बता दें कि शादी के बाद परिणीति का ये पहला करवा चौथ हैं। एक्ट्रेस ने 22 अगस्त को उदयपूर के लीला पैलेस में राजनेता राघव चड्डा संग सात फेरे लिए। तभी से दोनों की शादी की तमाम फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं।
परिणीति चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आई। ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी पसंद भी किया गया। वहीं, अब एक्ट्रेस दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म चमकीला में नजर आने वाली है। इस फिल्म को लेकर परिणीति के फैंस काफी एक्साइटिड हैं।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.