ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / ननद Arti Singh की शादी में Govinda के आने का इंतजार कर रहीं हैं कश्मीरा शाह, गुजारिश कर कही ये बात -Indianews

ननद Arti Singh की शादी में Govinda के आने का इंतजार कर रहीं हैं कश्मीरा शाह, गुजारिश कर कही ये बात -Indianews

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : April 23, 2024, 8:48 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

ननद Arti Singh की शादी में Govinda के आने का इंतजार कर रहीं हैं कश्मीरा शाह, गुजारिश कर कही ये बात -Indianews

Arti Singh Wedding

India News (इंडिया न्यूज़), Arti Singh Wedding: कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन आरती सिंह (Arti Singh) को उनके सपनों का राजकुमार मिल चुका है। बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक चौहान (Dipak Chauhan) संग 25 अप्रैल को सात फेरे लेंगी। आरती सिंह की बैचलर पार्टी के बाद अब बीते दिन उनकी हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है।

हालांकि, आरती की शादी के फंक्शन्स के बीच एक सवाल सबके दिल में ये घूम रहा है कि मामा गोविंदा (Govinda) अपनी भांजी की शादी में उन्हें आशीर्वाद देने आएंगे या नहीं। अब हाल ही में आरती की शादी में गोविंदा के शामिल होने पर कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

कश्मीरा शाह ने गोविंदा से गुजारिश कर कही ये बात

आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच का विवाद कश्मीरा शाह के एक ट्वीट से ही शुरू हुआ था, जो कई कोशिशों के बावजूद भी अब तक नहीं सुलझ पाया है। अब हाल ही में कश्मीरा शाह ने खुद अपने ससुर से ये गुजारिश की है कि वो उनका गुस्सा आरती की शादी में न उतारें।

हनुमान जयंती के मौके पर श्री घंटेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंची Rani Mukerji, भगवान का लिया आशीर्वाद -Indianews – India News

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीडिया पोर्टल से बातचीत करते हुए कश्मीरा ने कहा, “वो शायद हम पर गुस्सा हैं, लेकिन आरती से नहीं हैं। ये कृष्णा की शादी नहीं है। अगर वह हमारी शादी में नहीं आते हैं, तो हम समझ सकते हैं कि वह हमसे नाराज हैं, लेकिन ये आरती की शादी है और सच में चाहती है कि वह आए। मैं उनसे गुजारिश करूंगी कि वह आरती के लिए आए और हमारा गुस्सा उस न उतारें।”

फिल्म में आने से पहले Kiara Advani करती थी यह काम, बदलती भी डायपर भी -Indianews – India News

कश्मीरा शाह ने गोविंदा के स्वागत के लिए कही ये बात

कश्मीरा शाह ने आगे कहा, “ये परिवार के लिए एक बहुत खुशी का मौका है और हम उनका दिल खोलकर स्वागत करेंगे। मैं उनकी बहू हूं और मैं अपने ससुर से शादी में मिलूंगी तो उनके पैर छूकर आदर दूंगी, हमारे बीच हुई लड़ाई से आरती का कोई लेना-देना नहीं हैं। परिवार में ये सब चलता रहता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप उनसे प्यार नहीं करते।” कश्मीरा शाह ने ये भी कहा कि ये शादी शायद उनके परिवार के लिए एक री-यूनियन बन जाए, जो हम लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं।

बहन Kajol से दूर रहने को लेकर Rani Mukerji ने किया खुलासा, सालों बाद रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी -Indianews – India News

Tags:

Arti SinghArti Singh WeddingArti Singh Wedding DateDipak ChauhanGovindaIndia News EntertainmentindianewsKashmera ShahKrushna Abhisheklatest india newstoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT