संबंधित खबरें
'मुझे चप्पल-सैंडल से पीटती…’, कंगना के ‘काले कांड’ का हुआ पर्दाफाश, यातनाओं की वो दास्तान सुन कांप जाएंगी रूहें
'मैं गे हूं…' इस बॉलीवुड सुपस्टार का कभी नहीं रहा कोई अफेयर, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश
'मैं देह त्यागना चाहता हूं…', कलेजा चीरकर रख देंगे अस्पताल में भर्ती गुरुचरण सिंह सोढ़ी के मुंह से निकले ये शब्द
राशा थडानी के पिता का चलता है बॉलीवुड में सिक्का, बाहुबली और पुष्पा से है खास कनेक्शन, जानिए कौन हैं वो नामचीन हस्ती
'अल्लाह के अजाब के बाद भी…', माथे पर टिका, मुख में बप्पा का नाम, हीना खान के सिद्धिविनायक मंदिर जाने पर भड़क उठे इस्लामिक कट्टरपंथी
युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों के बीच पहली बार सामने आईं धनश्री, मीडिया पर बरसीं, बोलीं- बस ना अब…
(इंडिया न्यूज़, Katrina and Vicky celebrate Christmas with family): बॉलीवुड के सबसे प्यारे लवबर्ड्स विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी लाइफ का बेस्ट टाइम स्पेंड कर रही है। खाली समय का आनंद लेते हुए दोनों कपल पहाड़ो पर एक रोमांटिक गेटअवे का आनंद लेते हुए से लेकर अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस मनाने तक काफी एन्जॉय कर रहे है।
बता दें, हाल ही में अपने क्रिसमस की एक झलक शेयर करते हुए, स्टार कपल ने अपनी फैमिली के साथ कई सारी फोटोज शेयर की है। इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ ने प्यारी पारिवारिक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मेरी क्रिसमस!”। शेयर की हुई तस्वीर में विक्की, कैटरीना, विक्की के माता-पिता उनके भाई सनी, साथ ही कैटरीना की बहन इसाबेल, सभी को लाल सफेद रंग के अलग-अलग रंगों में एक-दूसरे के साथ देखा जा सकता है। जहां कैटरीना उनकी बहन ने लाल रंग का आउटफिट पहन हुआ है। वहीं, विक्की की माँ ने लाल कुर्ता पहन रखा है। विक्की, उनके भाई पिता सभी ने क्रिसमस टोपी के साथ क्रिसमस का लुक लिया हुआ है।
इतना ही नहीं, स्टार कपल ने इंस्टाग्राम पर अपने सजाए हुए क्रिसमस ट्री की एक तस्वीर भी शेयर की। ये देखने में तो वाकई बहुत खूबसूरत लग रही थी लेकिन इसके अलावा भी कुछ खास था जिसने सबका ध्यान खींच लिया। पेड़ पर विक्की कैटरीना का पोलरॉइड भी देखा जा सकता है जिसमे वह दोनों बहुत क्यूट लग रहे है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.