ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / महाराष्ट्र के आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित ने एक्ट्रेस Aishwarya Rai की आँखों पर दिया हैरान करने वाला बयान

महाराष्ट्र के आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित ने एक्ट्रेस Aishwarya Rai की आँखों पर दिया हैरान करने वाला बयान

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : August 21, 2023, 11:06 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

महाराष्ट्र के आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित ने एक्ट्रेस Aishwarya Rai की आँखों पर दिया हैरान करने वाला बयान

Vijaykumar Gavit Statement on Aishwarya Rai

India News (इंडिया न्यूज़), Vijaykumar Gavit Statement on Aishwarya Rai: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के मंत्री डॉ विजयकुमार गावित (Vijaykumar Gavit) ने बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है। मंत्री का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, एक स्पीच के दौरान शिंदे सरकार के मंत्री विजयकुमार गावित ने दावा किया कि ऐश्वर्या राय की आंखें मछली खाने की वजह से खूबसूरत हैं।

आदिवासी मंत्री गावित ने ऐश्वर्या राय की आँखों पर दिया ये बयान

दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित मछली के फायदे बता रहे थे। विजयकुमार गावित ने कहा, “जो लोग रोजाना मछली खाते हैं, उनकी स्किन चिकनी हो जाती है और उनकी आंखों में चमक आ जाती है। अगर कोई आपको देखेगा तो वो आपकी तरफ अट्रैक्ट हो जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “क्या मैंने आपको ऐश्वर्या राय के बारे में बताया? वो मंगलुरु में समुद्र तट के पास रहती थीं। वो रोजाना मछली खाती थीं। क्या आपने उनकी आंखें देखी हैं? आपकी आंखें भी उनकी तरह होंगी।” मंत्री ने आगे कहा, “मछली में कुछ तेल होते हैं, जिनसे आपकी स्किन चिकनी बनती है।”

गावित ने मछुआरों को बताएं मछली खाने के फायदे

दरअसल, आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित धुले जिले के अंतुरली में आदिवासी मछुआरों को मछली पकड़ने की सामग्री बांटने के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मछुआरों को संबोधित करते हुए मछली पकड़ने और खाने के फायदे बताते हुए एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की मिसाल दे डाली, जिसके बाद उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

गावित के बयान पर राकांपा विधायक और BJP विधायक का पलटवार

विजयकुमार गावित के इस बयान पर राकांपा विधायक अमोल मिटकारी ने पलटवार किया है। अमोल मिटकारी ने कहा, “गावित को इस तरह के कमेंट्स करने की बजाय आदिवासियों के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।”

इसके अलावा BJP विधायक नितेश राणे ने कहा, “मैं रोज मछली खाता हूं तो मेरी आंखें भी वैसी (ऐश्वर्या राय जैसी) हो जानी चाहिए थीं। मैं गावित साहब से पूछूंगा कि क्या इस पर कोई शोध है।”

 

Read Also: सोनम कपूर ने अपने बेटे वायु का मनाया पहला जन्मदिन, फैमिली लंच के साथ रखी खास पूजा, देखें तस्वीरें (indianews.in)

Tags:

Aishwarya RaiAishwarya Rai Bachchan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT