ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Nana Patekar Birthday: नाना पाटेकर आज सेलिब्रेट कर रहे अपना बर्थडे, जानें उनके फिल्मी करियर के बारे में

Nana Patekar Birthday: नाना पाटेकर आज सेलिब्रेट कर रहे अपना बर्थडे, जानें उनके फिल्मी करियर के बारे में

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : January 1, 2024, 4:04 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Nana Patekar Birthday: नाना पाटेकर आज सेलिब्रेट कर रहे अपना बर्थडे, जानें उनके फिल्मी करियर के बारे में

India News (इंडिया न्यूज), Nana Patekar Birthday: आज नाना पाटेकर अपना जन्मदिन मना रहे हैं इस मशहूर स्टार का बचपन बहुत गरीबी से गुजरा है जिन्होंने अपने बदौलत ही इतनी शोहरत कमा पाई है। तो चलिए आज हम उनकी एक्टिंग की बात करते जिनके चर्चे हर तरफ होते रहते हैं।

नाना पाटेकर ने खूब किए हैं संघर्ष, 3 साल तक आर्मी ट्रेनिंग में भी रहे - nana  patekar birthday special unknown facts and personal life tmov - AajTak

नाना पाटेकर पिछले 4 दशकों से फिल्म इडंस्ट्री से एक्टिव हैं। वह हर साल 1 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। इस मौके पर उनकी संघर्ष भरी जिंदगी और फिल्मी करियर पर एक नजर डालते हैं।

Nana Patekar Birthday: कभी सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग पेंट करते थे नाना  पाटेकर, बचपन में देखा ऐसा दौर कि आज भी नहीं खाते मिठाई - nana patekar does  not eat sweets today

नाना पाटेकर का बचपन बहुत गरीबी में बीता है। जिसकी वजह से उन्होंने अपने परिवार का पेट भरने के लिए बहुत ही कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था।

Happy Birthday Nana Patekar: किसानों की मदद के लिए दान कर दी थी 10 लाख रुपए  की ईनाम राशि | Jansatta

13 साल की उम्र में नाना स्कूल के बाद रोज 8 किलोमीटर पैदल चलकर काम करने के लिए जाते थे। वह फिल्मों के पोस्टर्स को पेंट करने का कार्य करते थे। फिर 8 किलोमीटर चलकर वापस घर आते थे। काम के बदले मिले पैसों से वह अपने घर का खर्च चलाते थे।

Nana Patekar Birthday: एकेकाळी झेब्रा क्रॉसिंग पेंट करायचे नाना पाटेकर,  असाही काळ पाहिलाय की आजही खात नाहीत मिठाई - Marathi News | Nana Patekar  Birthday Once Nana Patekar used ...

नाना पाटेकर हिंदी के साथ ही मराठी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने अपना करियर साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘गमन’ से शुरू किया था। हालांकि इसमें उनके काम को नोटिस नहीं किया गया। नाना पाटेकर ने कॉमिक, रोमांटिक, निगेटिव हर तरह के किरदार से फैंस को चौंकाया है।

जब नाना पाटेकर के घर शराब की बोतल लेकर पहुंचा ये एक्टर, कहा- 'तुम एक्टिंग  छोड़साल 1989 में फिल्म ‘परिंदा’ रिलीज हुई थी, इसमें नाना पाटेकर ने खलनायक का रोल निभाकर खूब सारी सुर्खियां बटोरी थीं। इस मूवी से उन्हें बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी और फिर वह बॉलीवुड में छा गए थे। ‘परिंदा’ के लिए नाना पाटेकर ने बेस्ट सपोर्टिंग का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।

Nana Patekar's 'Naam Foundation' to provide financial aid to families of  martyrs | India.com
वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो पिछली बार नाना पाटेकर फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आए थे। साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

Also Read:

Tags:

Entertainment NewsIndia newsNana Patekarनाना पाटेकर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT