ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Welcome 3: वेलकम 3 में नजर नहीं आएंगे नाना पाटेकर, एक्टर ने बताई आप बीती

Welcome 3: वेलकम 3 में नजर नहीं आएंगे नाना पाटेकर, एक्टर ने बताई आप बीती

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : September 13, 2023, 12:09 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Welcome 3: वेलकम 3 में नजर नहीं आएंगे नाना पाटेकर, एक्टर ने बताई आप बीती

Welcome 3

India News (इंडिया न्यूज़), Welcome 3दिल्लीमोस्ट पॉपुलर फिल्म वेलकम 3 का हाल ही में अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया गया था। इसे फैंस द्वारा भी काफी प्यार मिला हालांकि इसमें एक्टर नाना पाटेकर नजर नहीं आए। वहीं फैंस नाना पाटेकर की ऑप्शन से निराश नजर आए क्योंकि वेलकम फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों में नाना पाटेकर का अहम किरदार दिखाया गया था और फैंस को भी वह बेहद पसंद था नाना पाटेकर ने फिल्म वेलकम और वेलकम बैक में उदय शेट्टी का रोल प्ले किया है। जो काफी पॉपुलर है।

वेलकम 3 का हिस्सा नहीं बनेंगे नाना पाटेकर

नाना पाटेकर से जब इस बारे में पूछा गया कि वह फिल्म की इस हिस्से में नजर नहीं आ रहे तो उन्होंने कहा, ‘उनको लगता है कि हम पुराने हो गए। इसीलिए शायद उन्होंने नहीं लिया। इनको लगता है हम अभी पुराने नहीं हुए हैं, इसीलिए इन्होंने ले लिया। सिंपल है’

अपनी बात को आगे बढ़ते हुए नाना पाटेकर ने कहा, ‘इंडस्ट्री कभी किसी के लिए बंद नहीं होती है। अगर आप अच्छा वर्क करना चाहते हैं तो लोग आपको अप्रोच करेंगे। आपको ये जानना चाहिए कि आप कर सकते हैं और आप जानना चाहते हैं, और ये मेरा और आखिरी चांस ये सोचकर उतनी ही जान डालनी चाहिए उसमें। तो सभी को काम मिलता है। ये सिर्फ इस पर निर्भर करता है कि आप करना चाहते हो या नहीं’

इसके साथ ही बता दे की नाना पाटेकर की आने वाली फिल्म वैक्सिंग वांर का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है जो फैंस को काफी पसंद आया है।

इन सितारों के साथ बनी वेलकम 3

इसके साथ ही वेलकम 3 की स्टार कास्ट की बात की जाए तो उसमें अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, परेश रावल, संजय दत्त, जॉनी लिवर, तुषार कपूर, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, मीका सिंह, राजपाल यादव, दलेर मेहंदी जैसे स्टार को देखा जाएगा।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

akshay kumarIndia newsIndia News EntertainmentNana PatekarThe Vaccine WarWelcome 3अक्षय कुमारद वैक्सीन वॉरनाना पाटेकर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT