ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / World Mental Health Day पर Aamir Khan ने किया चौकाने वाला खुलासा, जानें क्या कहा

World Mental Health Day पर Aamir Khan ने किया चौकाने वाला खुलासा, जानें क्या कहा

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 10, 2023, 4:21 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

World Mental Health Day पर Aamir Khan ने किया चौकाने वाला खुलासा, जानें क्या कहा

Aamir Khan and Ira Khan on World Mental Health Day 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan and Ira Khan on World Mental Health Day 2023: हर साल की तरह इस साल भी 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे (World Mental Health Day) मनाया जा रहा है। बता दें कि इसकी शुरुआत सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र में की गई थी। इस दिन लोग एक-दूसरे को इस बीमारी के लिए जागरूक करते हैं। अब इस मौके पर आमिर खान (Aamir Khan) ने बेटी आइरा खान (Ira Khan) संग एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए दोनों ही लोगों को मेंटल हेल्थ पर जागरूक करते दिखाई दे रहें हैं।

वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर आमिर और आइरा का ये खास वीडियो

आपको बता दें कि एक्टर आमिर खान और उनकी बेटी आइरा खान ने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके जरिए उन्होंने कई जरूरी सलाह भी दी है। इसके अलावा आमिर खान ने ये भी बताया है वो और बेटी खुद डिप्रेशन के दौर से निकल चुके हैं। इस वीडियो में आमिर कहते हैं, “मैथ सीखने के लिए हम स्कूल या टीचर के पास जाते हैं।”

तो वहीं दूसरी लाइन उनकी बेटी कहती हैं, “या फिर ट्यूशन टीचर के पास जाते है।” फिर आमिर, “अगर बाल कटाना हो तो हम सैलून पर जाते हैं, ऐसा ही कुछ जिंदगी में भी है, जो बहुत सारे काम हैं, जो हम खुद नहीं कर पाते, जिसमें हमें किसी और व्यक्ति की मदद लेनी होती है। जो वो काम जानता है। ऐसे फैसले हम बहुत आसानी से ले लेते हैं और बीमार हैं तो डॉक्टर के पास जाएंगे।”

इसके बाद आइरा कहती है, “इसी तरह जब हमें मानसिक या जज्बाती मदद की जरूरत पड़ती है, हमें ऐसे व्यक्ति के पास जाना चाहिए, इसी आसानी से, बिना झिझक जो हमारी मदद कर सकता है।”

मेंटल हेल्थ पर सालों से थेरेपी ले रहे हैं आमिर और आइरा

आमिर ने कहा, “दूसरा मैं और मेरी बेटी आइरा पिछले कई सालों से थेरेपी का लाभ उठा रहे हैं और अगर आपको लगता है कि आप भी मानसिक या जज्बाती तकलीफों से गुजर रहे हैं। आप भी किसी ऐसे से मदद ले सकते हैं, जो प्रोफेशनल है। ट्रेन है जो आपकी मदद कर सकता है।”

डिप्रेशन में सालों तक रही आइरा

बता दें कि बीते साल आइरा खान ने बताया था कि वो 5 साल तक डिप्रेशन का शिकार थी। आइरा ने बताया कि कैसे फिल्मी फैमिली का हिस्सा होने की वजह से हर वक्त पब्लिक की उन पर नजर रख रही है, जिसने उनकी मेंटल हेल्थ पर असर डाला। अब आइरा ने अपना खुद का फाउंडेशन भी खोला है, जहां वो लोगों की मदद करती है।

 

Read Also: Amitabh Bachchan से जुड़ी इन चीजों की हुई नीलामी, इस स्पेशल कार्ड की रही सबसे ज्यादा डिमांड (indianews.in)

Tags:

Aamir KhanAamir Khan VideoBollywood NewsBollywood News 2023ira khanWorld Mental Health Day

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT