संबंधित खबरें
मात्र डेढ़ महीने के इस कुत्ते के बच्चे संग बार-बार करता रहा दरिंदगी, मशहूर एक्ट्रेस ने लिया आड़े हाथ, लेकिन पापी को मिली जमानत पर भड़कीं…?
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…
2 घंटे 13 मिनट की साउथ की इस फिल्म को देखने के बाद दूसरी दुनिया में पहुंच जाएंगे आप, मामूली से बजट में बनी मूवी देख झन्ना जाएगा दिमाग
रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड संग हुआ बड़ा हादसा, गवांने वाले थे जान, IPS ऑफिसर बना फरिश्ता
India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush, दिल्ली: इस साल रामायण पर बेस्ड मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हो गई है। इस फिल्म के प्रमोशन में कृति सेनन और प्रभास दोनों ही जी जान से लगे हुए थे। जिसे देख ये लगता था कि ये फिल्म ‘बाहुबली’ जैसे ही सुपरहिट होगी, लेकिन फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर कंट्रोवर्सी शुरु हो गया । जिसके बाद फिल्म के डायलॉग तक बदलने पड़े।
वही दुसरी तरफ ऑडियंस को थिएटर्स में फिल्म मेकर्स का 150 टिकट प्राइस वाला ऑफर भी खींच नहीं पा रहा। जिसके बाद गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक व मालिक मनोज देसाई का गुस्सा फिल्म को लेकर फूटा है।
बता दें, मनोज देसाई ने ANI के साथ बातचीत करते हुए कहा “हमने सोचा था कि फिल्म सुपरहिट होगी। रामायण इस तरह नहीं लिखा गया है। जिस तरह से फिल्म में भगवान हनुमान और रावण को दिखाया गया है, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। कृति सेनन सीता कैसे हो सकती हैं। हर जगह फिल्म के शो रद्द हो रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं को जेल भेजा जाना चाहिए। आज या कल तक फिल्म सिनेमाघरों से हटा दी जाएगी। हमें बहुत नुकसान हुआ है। सभी सिनेमाघरों को नुकसान हुआ है। उन्होंने भले ही डायलॉग्स बदल दिए हैं, लेकिन बहुत देर हो चुकी है। लोग बहुत गुस्से में हैं। हमने टिकट की कीमत कम कर दी है, लेकिन फिर भी लोग नहीं आ रहे हैं।”
Mumbai, Maharashtra | Manoj Desai, Executive director of Gaiety Galaxy & Maratha Mandir cinema on the movie 'Adipurush'… said, "We thought the film will be a super hit…Ramayana is not written like this. The way the film has showcased lord Hanuman & Ravana is unacceptable. How… pic.twitter.com/864GHTnpWv
— ANI (@ANI) June 23, 2023
यह भी पढ़ें: नेपाल की कोर्ट ने हटाया ‘आदिपुरुष’ समेत सभी हिंदी फिल्मों से बैन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.