संबंधित खबरें
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
'पुष्पा राज' का चला फायर, बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, ऐसी लगाई दहाड़, करोड़ो रूपय पार!
'मेरे मर्डर का था प्लान…, जावेद अख्तर इस फेमस फिल्ममेकर को लेकर कह गए ऐसी बात उड़ गए सबके होश!
India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra Video, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपनी सगाई के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रहीं हैं। सगाई के बाद अब हर किसी को इस बात का इंतजार है कि परिणीति चोपड़ा कब और कहां आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की दुल्हन बनेंगी। कई दफा पैपराजी परिणीति से सामने से भी ये सवाल कर चुकें हैं कि उनकी शादी कब होने वाली है। सगाई के दौरान परिणीति पूरी तरह से राघव चड्ढा के प्यार में डूबी हुई नजर आईं थीं। अब परिणीति चोपड़ा ने अपना एक अनदेखा वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उनकी सुरीली अवाज को सुना जा सकता है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। ब्लैक एंड व्हाइट इस वीडियो में परिणीति एक डबिंग स्टूडियो में नजर आ रहीं हैं और वहां फर्श पर बैठकर एक गाना गाती हुई दिखाई दीं। गाने के बोल पंजाबी में हैं। परिणीति की आवाज ने फैंस का दिल छू लिया है। इससे पहले भी कई दफा परिणीति को गाना गाते हुए देखा गया है, लेकिन इतना शानदार तरीके से गाता हुआ देख सितारों से लेकर सिंगर्स तक उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं।
परिणीति चोपड़ा ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “कभी-कभी सबसे अच्छे क्षण अनायास होते हैं। एक डबिंग स्टूडियो में गई और मेरे सभी समय के पसंदीदा गीतों में से एक गाने के आग्रह को रोक नहीं सका। शुद्ध खुशी!” परिणीति चोपड़ा के इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद अनुपम खेर से लेकर सुनीधी चौहान तक ने कमेंट के जरिए तारीफ की है। सेलेब्स के अलावा उनके फैंस भी उनकी जमकर तारीफें कर रहें हैं।
Sometimes the best moments happen spontaneously. Went to a dubbing studio and I couldn't resist the urge to sing the cover of one of my all time favorite songs. 🤷🏻♀️🖤
Pure joy! ☺️✨#TuJhoom #ParineetiChopra pic.twitter.com/Rq0fvZg0i5— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) June 1, 2023
परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो परिणीति जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकीला’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.